ETV Bharat / state

सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश फिसड्डी! सिर्फ 48 लाख लोगों को लगी वैक्सीन - सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश फिसड्डी

फर्स्ट डोज में एक ही दिन में लाखों डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाने वाला एमपी सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में फिसड्डी साबित हो रहा है. मध्य प्रदेश में वैक्सीन के 2 करोड़ 90 लाख डोज लगाए जा चुके हैं. इसमें से सिर्फ 48 लाख लोगों को ही सेकेंड डोज लगा है.

सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश फिसड्डी
सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन में मध्य प्रदेश फिसड्डी
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 10:21 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 21 जून को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन एक बार रिकॉर्ड बनाने के बाद अब मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे राज्यों से पिछड़ रहा है. मध्य प्रदेश वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के मामले में पिछड़ता जा रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र नंबर वन पर है. इसे लेकर भी मध्य प्रदेश में सियासत हो रही है.

सेकेंड डोज में फिसड्डी है एमपी !

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन एक-एक दिन छोड़कर किया जाता है. हर दिन सरकार 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखती है, लेकिन वैक्सीन की कमी सरकार के लक्ष्य के आगे आ रही है. वैक्सीन की कमी का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए भगदड़ और मारपीट जैसी तस्वीर सामने आ चुकी है. सरकार पहले डोज के लिए तत्पर नजर रही है, लेकिन दूसरे डोज के लिए प्रदेश में उदासीनता नजर आ रही है.

इस रफ्तार से दिसंबर में लक्ष्य पूरा होना मुश्किल

सिर्फ 48 लाख लोगों को लगा दूसरा डोज

आंकड़ों की बात करें तो सेकेंड डोज लगाने में महाराष्ट्र देश के सभी राज्यों से आगे है. 27 जुलाई दोपहर 2 बजे तक महाराष्ट्र में वैक्सीन के 4 करोड़ डोज लगाए जा चुके है. इसमें 3 करोड़ लोग पहला डोज, वहीं 1 करोड़ लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं. लेकिन इस मामले में मध्य प्रदेश फिसड्डी साबित हो रहा है. मध्य प्रदेश में 27 जुलाई तक लगभग 2 करोड़ 90 लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं. जिसमें 2 करोड़ 42 लाख लोगों को पहला डोज, तो मात्र 47 लाख लोगों को दूसरा डोज लग पाया है.

कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस का मानना है कि सरकार जरूरत के हिसाब से वैक्सीन के डोज केन्द्र से नहीं मांग पा रही है. इसके कारण प्रदेश वैक्सीनेशन में पिछड़ रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एमपी की सरकार वैक्सीन के लिए केन्द्र पर दबाव नहीं बना पा रही है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वैक्सीनेशन में पिछड़ने के आंकड़ों को भी मानने को तैयार नहीं है. उनका बस एक ही जवाब है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है.

ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड लगी इसलिए आंकड़े कम

इस रफ्तार से दिसंबर में लक्ष्य पूरा होना मुश्किल

इस मामले में कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार के पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि एमपी सरकार वैक्सीनेशन की तेजी बरकरार रखने में विफल रही है. कांग्रेस का कहना है कि एमपी सरकार सिर्फ वाहवाही लूटने में लगी है, जबकि जमीनी हकीकत आंकड़ों में दिखाई दे रही है. कांग्रेस का कहना है कि जिस रफ्तार से एमपी में वैक्सीनेशन हो रहा है इस रफ्तार से दिसंबर तक प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन होना नामुमकिन है.

ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड लगी इसलिए आंकड़े कम

इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से जब सवाल किया गया तो वो हमेशा की तरह रटा-रटाया जवाब देते नजर आए. मंत्री का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी से जारी है. जब सेकेंड डोज में पिछड़ने का सवाल पूछा गया तो उनका तर्क था कि प्रदेश में ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है, जिसका सेकेंड डोज 85 दिनों बाद ही लगता है, इसलिए अभी सेकेंड डोज के आंकड़ों में कमी नजर आ रही है.

मंदसौर शराब कांड की जांच के लिए SIT का गठन, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन होता है वैक्सीनेशन

दरअसल मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी से निपटने के लिए अलग फॉर्मूला तैयार कर रखा है. इसके तहत प्रदेश में सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही वैक्सीनेशन किया जाता है. इस तरह वैक्सीन की कमी नहीं होती है. सरकार के पास 1-2 दिन में वैक्सीन का नया स्टॉक आ जाता है और वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चलता रहता है. लेकिन इस फॉर्मूले की वजह से प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो रही है. क्योंकि प्रदेश में एक हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 21 जून को सबसे ज्यादा वैक्सीन लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन एक बार रिकॉर्ड बनाने के बाद अब मध्य प्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में दूसरे राज्यों से पिछड़ रहा है. मध्य प्रदेश वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के मामले में पिछड़ता जा रहा है. इस मामले में महाराष्ट्र नंबर वन पर है. इसे लेकर भी मध्य प्रदेश में सियासत हो रही है.

सेकेंड डोज में फिसड्डी है एमपी !

मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन एक-एक दिन छोड़कर किया जाता है. हर दिन सरकार 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य रखती है, लेकिन वैक्सीन की कमी सरकार के लक्ष्य के आगे आ रही है. वैक्सीन की कमी का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं. प्रदेश के कई क्षेत्रों में वैक्सीन के लिए भगदड़ और मारपीट जैसी तस्वीर सामने आ चुकी है. सरकार पहले डोज के लिए तत्पर नजर रही है, लेकिन दूसरे डोज के लिए प्रदेश में उदासीनता नजर आ रही है.

इस रफ्तार से दिसंबर में लक्ष्य पूरा होना मुश्किल

सिर्फ 48 लाख लोगों को लगा दूसरा डोज

आंकड़ों की बात करें तो सेकेंड डोज लगाने में महाराष्ट्र देश के सभी राज्यों से आगे है. 27 जुलाई दोपहर 2 बजे तक महाराष्ट्र में वैक्सीन के 4 करोड़ डोज लगाए जा चुके है. इसमें 3 करोड़ लोग पहला डोज, वहीं 1 करोड़ लोग दूसरा डोज लगवा चुके हैं. लेकिन इस मामले में मध्य प्रदेश फिसड्डी साबित हो रहा है. मध्य प्रदेश में 27 जुलाई तक लगभग 2 करोड़ 90 लाख वैक्सीन के डोज लगाए गए हैं. जिसमें 2 करोड़ 42 लाख लोगों को पहला डोज, तो मात्र 47 लाख लोगों को दूसरा डोज लग पाया है.

कांग्रेस-बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप

कांग्रेस का मानना है कि सरकार जरूरत के हिसाब से वैक्सीन के डोज केन्द्र से नहीं मांग पा रही है. इसके कारण प्रदेश वैक्सीनेशन में पिछड़ रहा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एमपी की सरकार वैक्सीन के लिए केन्द्र पर दबाव नहीं बना पा रही है. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग वैक्सीनेशन में पिछड़ने के आंकड़ों को भी मानने को तैयार नहीं है. उनका बस एक ही जवाब है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी से चल रहा है.

ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड लगी इसलिए आंकड़े कम

इस रफ्तार से दिसंबर में लक्ष्य पूरा होना मुश्किल

इस मामले में कांग्रेस मध्य प्रदेश सरकार के पूर्ण वैक्सीनेशन के लक्ष्य पर सवाल उठा रही है. कांग्रेस का आरोप है कि एमपी सरकार वैक्सीनेशन की तेजी बरकरार रखने में विफल रही है. कांग्रेस का कहना है कि एमपी सरकार सिर्फ वाहवाही लूटने में लगी है, जबकि जमीनी हकीकत आंकड़ों में दिखाई दे रही है. कांग्रेस का कहना है कि जिस रफ्तार से एमपी में वैक्सीनेशन हो रहा है इस रफ्तार से दिसंबर तक प्रदेश में 100 फीसदी वैक्सीनेशन होना नामुमकिन है.

ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड लगी इसलिए आंकड़े कम

इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से जब सवाल किया गया तो वो हमेशा की तरह रटा-रटाया जवाब देते नजर आए. मंत्री का कहना है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन तेजी से जारी है. जब सेकेंड डोज में पिछड़ने का सवाल पूछा गया तो उनका तर्क था कि प्रदेश में ज्यादातर लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है, जिसका सेकेंड डोज 85 दिनों बाद ही लगता है, इसलिए अभी सेकेंड डोज के आंकड़ों में कमी नजर आ रही है.

मंदसौर शराब कांड की जांच के लिए SIT का गठन, एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

हफ्ते में सिर्फ 4 दिन होता है वैक्सीनेशन

दरअसल मध्य प्रदेश में वैक्सीन की कमी से निपटने के लिए अलग फॉर्मूला तैयार कर रखा है. इसके तहत प्रदेश में सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शनिवार को ही वैक्सीनेशन किया जाता है. इस तरह वैक्सीन की कमी नहीं होती है. सरकार के पास 1-2 दिन में वैक्सीन का नया स्टॉक आ जाता है और वैक्सीनेशन सुचारू रूप से चलता रहता है. लेकिन इस फॉर्मूले की वजह से प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो रही है. क्योंकि प्रदेश में एक हफ्ते में सिर्फ 4 दिन ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.