भोपाल। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के कारण आर्थिक हालत भले ही खस्ता हो गई हो, बावाजूद इसके प्रदेश सरकार माननीयों पर मेहरबान है. राज्य सरकार अब प्रदेश के मंत्रियों की आय पर आयकर का भुगतान करेगी. इसके लिए राज्य सरकार ने खजाने से 1 करोड़ 22 लाख 40 हजार का बजट जारी किया है. 57 लाख 60 हजार का बजट सरकार पहले ही लेखानुदान में जारी कर चुकी है.
राज्य सरकार, मंत्रियों के वेतन भत्तों के अलावा उनके अन्य खर्चों को भी उठाती है, लेकिन इस बार मंत्रियों की आय पर कुल 1 करोड़ 80 लाख रुपए का आयकर भी सरकार भरेगी. जिसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग को राशि का आवंटन कर दिया है. मंत्रियों के वेतन और भत्तों के लिए इस बार 10 करोड़ 53 लाख 82 हजार का प्रावधान किया गया है.
लेखानुदान के बाद बाकी राशि 6 करोड़ 63 लाख 91 हजार 600 भी आवंटित कर दी गई है. इसमें मंत्रियों के यात्रा भत्ते के लिए 31 लाख 15 हजार का बजट भी शामिल है. इसके लिए पहले लेखानुदान में भी 14 लाख 67 हजार 200 रुपए दिए गए थे. इसके साथ ही मंत्रियों के दौरे के लिए पेट्रोल पर होने वाले 47 लाख 25 हजार के खर्च की व्यवस्था भी सरकारी खजाने से की जा रही है.