ETV Bharat / state

कोरोना संकट: सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर 104, मिलेगी हर मदद - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम्स व कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं.

madhya-pradesh-government-issued-helpline-number
कॉसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 3:08 PM IST

भोपाल। दुनियाभर में कोरोना लोगों पर कहर बनकर बरसा है. हजारों की संख्या में हर दिन कई लोगों की मौत हो रही है. वहीं कई लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी ने देश में 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. जिससे कोरोना के कहर को जल्द से जल्द रोका जा सके. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन लोगों का बचाव करने और सुविधाएं उपलब्ध कराने हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं.

ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. सीएम हेल्पलाइन (वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग) - 181, स्वास्थ्य हेल्पलाइन (पूर्णत: कोरोना के लिए उपयोग) - 104. इसी तरह राज्य के बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश वासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मेसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं. नि:शुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है. अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं.

राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0761-2637500 से सम्पर्क कर सकते हैं, इसके अलावा ऐसे व्यक्ति हेल्पलाइन नम्बर 104 एवं 181 अथवा कोरोना कंट्रोल रूम के ही दूरभाष क्रमांक 0761-2637501 से 0761-2637515 पर भी सम्पर्क कर सकेगें.

ग्वालियर में कोरोना नियंत्रण और जानकारी हेतु कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर -कंट्रोल रूम नंबर - 0751-2461574,104,1075

  • ग्वालियर हेल्प लाइन नंबर -
  • 0751- 2646605,06,07,08
  • सीएमएचओ - 9826351516
  • इंदौर- 0731-2567333
  • टोल फ्री नंबर 104 मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए कॉल सेंटर नंबर कॉमन है.

भोपाल। दुनियाभर में कोरोना लोगों पर कहर बनकर बरसा है. हजारों की संख्या में हर दिन कई लोगों की मौत हो रही है. वहीं कई लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं. लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर पीएम मोदी ने देश में 15 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. जिससे कोरोना के कहर को जल्द से जल्द रोका जा सके. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन लोगों का बचाव करने और सुविधाएं उपलब्ध कराने हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी तरह मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण और बचाव कार्य के लिए राज्य स्तर पर संचालित कंट्रोल रूम व कॉल सेंटर के नंबर जारी किए गए हैं.

ये नंबर आम लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकते हैं. सीएम हेल्पलाइन (वर्तमान में कोरोना के लिए उपयोग) - 181, स्वास्थ्य हेल्पलाइन (पूर्णत: कोरोना के लिए उपयोग) - 104. इसी तरह राज्य के बाहर फंसे हुए मध्यप्रदेश के निवासी मदद की जरूरत होने पर फोन नंबर 2411180 पर सम्पर्क कर सकते हैं. ऐसे में मध्यप्रदेश वासी मदद की जरूरत पड़ने पर वॉट्सऐप मेसेजिंग नंबर 8989011180 पर सम्पर्क कर सकते हैं. नि:शुल्क भोजन के लिए फूड हेल्पलाईन 18002332797 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

जिलों में दवाओं की उपलब्धता संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी के सिलसिले में टेलीफोन नंबर 2660662 एवं 8827667718 पर सम्पर्क किया जा सकता है. अधिक दाम पर सामग्री की बिक्री की शिकायतें टेलीफोन नंबर 8885248877 पर की जा सकती हैं.

राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के सतपुड़ा भवन स्थित कंट्रोल रूम में टेलीफोन नंबर 2527133, 2527419 तथा 2527173 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

जबलपुर में कोरोना कंट्रोल रूम के दूरभाष क्रमांक 0761-2637500 से सम्पर्क कर सकते हैं, इसके अलावा ऐसे व्यक्ति हेल्पलाइन नम्बर 104 एवं 181 अथवा कोरोना कंट्रोल रूम के ही दूरभाष क्रमांक 0761-2637501 से 0761-2637515 पर भी सम्पर्क कर सकेगें.

ग्वालियर में कोरोना नियंत्रण और जानकारी हेतु कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर -कंट्रोल रूम नंबर - 0751-2461574,104,1075

  • ग्वालियर हेल्प लाइन नंबर -
  • 0751- 2646605,06,07,08
  • सीएमएचओ - 9826351516
  • इंदौर- 0731-2567333
  • टोल फ्री नंबर 104 मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए कॉल सेंटर नंबर कॉमन है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.