भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से पेट्रोल, डीजल और शराब पर प्रदेश सरकार ने 5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स बढ़ा दिया है. जिसे लेकर बीजेपी ने विरोध जताया है. बीजेपी का मानना है कि 5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स की वजह से प्रदेश में महंगाई और बढ़ जाएगी. बीजेपी के प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने कहा था कि यह वक्त बदलाव का है, लेकिन यह किस तरह का वक्त है जो बदलाव के साथ लोगों को परेशानियां भी दे रहा है.
दुर्गेश केसवानी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल के रेट बढ़ते जा रहे हैं. वहीं किसान अपने कर्ज को लेकर परेशान है. लेकिन सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है. विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने वचन पत्र में कहा था कि पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए कम किए जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया.
9 महीने की सरकार में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम दो बार बढ़ चुके है. प्रदेश सरकार जनता से किए गए सभी वचनों को भूल चुकी है. वहीं किसानों का कर्जा अब तक माफ नहीं हुआ है. निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार जो भी काम कर रही है जिसका जवाब आने वाले समय में जनता जरूर देगी.