ETV Bharat / state

MP COVID 19 TRACKER: प्रदेश में 103 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या 2090 - क्वॉरेंटाइन

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Apr 26, 2020, 8:59 PM IST

20:57 April 26

कोरोना को हराने में मील का पत्थर साबित होगा SOLATE-THAMBA ऐप: डॉ. हिमांशा सिंह

लंदन के कैंब्रिज यूनिर्वसिटी में कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च कर रहीं डॉक्टर हिमांशा सिंह ने ईटीवी भारत से की बात

लॉकडाउन में मील का पत्थर साबित होगा SOLATE-THAMBA ऐप: डॉ. हिमांशा सिंह

19:27 April 26

मध्यप्रदेश में शुरू हुई प्लाज्मा थेरैपी से इलाज

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharshvardhan जी से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दो दिन पूर्व किए गये मेरे अनुरोध पर,आपके निर्देशानुसार इंदौर के श्री अरविंदो मेडीकल काँलेज से आज प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत हो गई है। मुझे उम्मीद है कि कोरोना पर विजय पाने में यह 1/1

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जताया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का आभार.
  • आज से इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई प्लाज्मा थेरैपी.

19:20 April 26

MP में कोरोना के 9000 से अधिक सैंपल पेंडिंग रहना चिंताजनकः कमलनाथ

19:19 April 26

मध्यप्रदेश में आज 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन
  • मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 2090.
  • प्रदेश में 103 मरीजों की मौत.

MP: 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 2090, 103 की मौत

18:32 April 26

उज्जैन में एक और कोरोना फाइटर की मौत

  • आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था स्वाथ्यकर्मी.
  • स्वाथ्यकर्मी पिछले 10 दिनों से रेड जोन में खाना बांट रहे थे.
  • स्वाथ्यकर्मी की मौत की खबर सुनकर पत्नी की हार्ट अटैक से मौत.

16:59 April 26

भोपाल में कोरोना की जंग जीत चुके मरीज आज होंगें डिस्चार्ज

  • आज करीब 18 मरीज होंगे चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज.
  • शाम 6 बजे होंगे डिस्चार्ज.
  • इससे पहले भी 112 मरीज हो चुके है ठीक.

15:06 April 26

जबलपुर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 64.
  • अभी तक एक मरीज की मौत.
  • सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे.
  • आईसीएमआर लैब से आज 51 सैंपल पांच कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

15:03 April 26

रायसेन में 2 संदिग्धों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

  • इनमें से एक की कल हमीदिया अस्पताल में हुई थी मौत.

15:02 April 26

भोपाल में 2 और कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • संक्रमितों में से एक सीएमएचओ कार्यालय में पीसी पीएनडीटी शाखा के प्रभारी है.
  • वहीं सुल्तानिया अस्पताल की एक महिला कर्मी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव.
  • सीएमएचओ आफिस में कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद आफिस को किया जा सकता है सील.
  • कई कर्मचारी भी होंगे कवारेंटाइन.

13:13 April 26

ग्राफिक्स के जरिए देखिए देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

ग्राफिक्स

12:48 April 26

भोपाल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे के भोपाल डिवीजन का फैसला

  • भारतीय रेलवे के भोपाल डिवीजन ने 74 रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदला.

12:41 April 26

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई एक और मौत

  • होशंगाबाद निवासी 70 वर्षीय महिला की हुई मौत.
  • 24 अप्रैल को आई थी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव.
  • पीलिया से भी ग्रसित थी महिला.
  • 21 अप्रैल को किया गया था महिला को एम्स में भर्ती.
  • कल देर रात वेंटिलेटर पर रखने के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित.
  • होशंगाबाद में मृतकों की संख्या हुई 2.

12:19 April 26

COVID19 के कारण मास्क हमारे जीवन का एक हिस्सा बन रहा हैं : पीएम

  • Due to COVID19, masks are becoming a part of our lives. It doesn't mean that all those wearing are sick. Masks will become a symbol of a civilised society. If you want to protect yourselves and others from the disease, the use of a mask is important: PM Modi during 'Mann ki Baat' pic.twitter.com/tCH9HHRSF7

    — ANI (@ANI) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मास्क पहने का मतलब यह नहीं है कि पहनने वाले सभी बीमार हैं : PM
  • मास्क एक सभ्य समाज का प्रतीक बन जाएगा : PM
  • यदि आप अपने आप को और दूसरों को बीमारी से बचाना चाहते हैं, तो मास्क का उपयोग महत्वपूर्ण है : PM

12:13 April 26

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 'मन की बात'

  • India's fight against Coronavirus is people-driven. This fight is being fought by the people and the administration together. Every citizen as a soldier is fighting this war: PM Narendra Modi in 'Mann ki Baat' pic.twitter.com/k3dLk70Jlg

    — ANI (@ANI) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पीएम ने देशवासियों को किया संबोधित.
  • कोरोना वायरस से लड़ाई कठिन है.
  • इस लड़ाई में हर एक नागरिक सैनिक तरह युद्ध लड़ रहा है.

12:11 April 26

भारत की COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 26,496

  • भारत में 824 मरीजों की हुई मौत.

11:34 April 26

होशंगाबाद में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

  • होशंगाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 29.
  • जिले में 2 पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत.
  • अभी तक 8 मरीज हुए ठीक.

11:32 April 26

रायसेन में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

  • रायसेन में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27.
  • जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत.
  • रायसेन में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ ठीक.

10:08 April 26

रतलाम में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 13 हुई

  • रतलाम में 25 अप्रैल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुआ है.
  • 95 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी.

09:57 April 26

मुरैना में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक

09:55 April 26

ग्वालियर में पुलिसकर्मियों को किया गया क्वांरटाइन

  • ग्वालियर में एएसआई सुरेंद्र राजौरिया, आरक्षक अशोक यादव और राहुल जाट को किया क्वांरटाइन.
  • पुलिस लाइन में किया गया भर्ती.
  • बीते दिनों लखनपुरा का मिला था कोरोना का मरीज.
  • लखनपुरा में लगी थी तीनों पुलिस कर्मी की ड्यूटी.
  • एहतियात के तौर पर किया गया है भर्ती.
  • बिलौआ थाने में है पदस्थ तीनों पुलिस कर्मी.

09:54 April 26

बैतूल में अभी तक कुल एक संक्रमित मरीज है

09:50 April 26

मंदसौर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

  • मंदसौर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 7.
  • मंदसौर में 10972 को किया गया क्वॉरेंटाइन.
  • जिले में 658 रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई.
  • 630 रिपोर्ट मिली.
  • 570 रिपोर्ट आई नेगेटिव.

09:05 April 26

इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 1176

भोपाल। इंदौर में 91 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले भर में संक्रमितों की संख्या 1176 हो गई है. इंदौर में 57 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 1012 मरीजों की इलाज चल रहा है, जबकि 107 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. उज्जैन में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है. उज्जैन में अभी तक 15 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 4 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2 हजार 52 हो गई है. वहीं 100 मरीजों की मौत हो गई है. 

शनिवार को मध्यप्रदेश में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1945 हो गई थी, जबकि शनिवार तक 99 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी थी और 281 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं. पूरे प्रदेश में 499 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.

20:57 April 26

कोरोना को हराने में मील का पत्थर साबित होगा SOLATE-THAMBA ऐप: डॉ. हिमांशा सिंह

लंदन के कैंब्रिज यूनिर्वसिटी में कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च कर रहीं डॉक्टर हिमांशा सिंह ने ईटीवी भारत से की बात

लॉकडाउन में मील का पत्थर साबित होगा SOLATE-THAMBA ऐप: डॉ. हिमांशा सिंह

19:27 April 26

मध्यप्रदेश में शुरू हुई प्लाज्मा थेरैपी से इलाज

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री @drharshvardhan जी से कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए दो दिन पूर्व किए गये मेरे अनुरोध पर,आपके निर्देशानुसार इंदौर के श्री अरविंदो मेडीकल काँलेज से आज प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत हो गई है। मुझे उम्मीद है कि कोरोना पर विजय पाने में यह 1/1

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • स्वास्थ मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जताया केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का आभार.
  • आज से इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज में शुरू हुई प्लाज्मा थेरैपी.

19:20 April 26

MP में कोरोना के 9000 से अधिक सैंपल पेंडिंग रहना चिंताजनकः कमलनाथ

19:19 April 26

मध्यप्रदेश में आज 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन
  • मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 2090.
  • प्रदेश में 103 मरीजों की मौत.

MP: 145 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या 2090, 103 की मौत

18:32 April 26

उज्जैन में एक और कोरोना फाइटर की मौत

  • आर्डी गार्डी मेडिकल कॉलेज में भर्ती था स्वाथ्यकर्मी.
  • स्वाथ्यकर्मी पिछले 10 दिनों से रेड जोन में खाना बांट रहे थे.
  • स्वाथ्यकर्मी की मौत की खबर सुनकर पत्नी की हार्ट अटैक से मौत.

16:59 April 26

भोपाल में कोरोना की जंग जीत चुके मरीज आज होंगें डिस्चार्ज

  • आज करीब 18 मरीज होंगे चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज.
  • शाम 6 बजे होंगे डिस्चार्ज.
  • इससे पहले भी 112 मरीज हो चुके है ठीक.

15:06 April 26

जबलपुर में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 64.
  • अभी तक एक मरीज की मौत.
  • सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे.
  • आईसीएमआर लैब से आज 51 सैंपल पांच कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

15:03 April 26

रायसेन में 2 संदिग्धों की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव

  • इनमें से एक की कल हमीदिया अस्पताल में हुई थी मौत.

15:02 April 26

भोपाल में 2 और कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

  • संक्रमितों में से एक सीएमएचओ कार्यालय में पीसी पीएनडीटी शाखा के प्रभारी है.
  • वहीं सुल्तानिया अस्पताल की एक महिला कर्मी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव.
  • सीएमएचओ आफिस में कर्मचारी के पॉजिटिव मिलने के बाद आफिस को किया जा सकता है सील.
  • कई कर्मचारी भी होंगे कवारेंटाइन.

13:13 April 26

ग्राफिक्स के जरिए देखिए देश और दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा

ग्राफिक्स

12:48 April 26

भोपाल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे के भोपाल डिवीजन का फैसला

  • भारतीय रेलवे के भोपाल डिवीजन ने 74 रेलवे कोचों को आइसोलेशन वार्ड में बदला.

12:41 April 26

भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण से हुई एक और मौत

  • होशंगाबाद निवासी 70 वर्षीय महिला की हुई मौत.
  • 24 अप्रैल को आई थी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव.
  • पीलिया से भी ग्रसित थी महिला.
  • 21 अप्रैल को किया गया था महिला को एम्स में भर्ती.
  • कल देर रात वेंटिलेटर पर रखने के बाद डॉक्टर ने किया मृत घोषित.
  • होशंगाबाद में मृतकों की संख्या हुई 2.

12:19 April 26

COVID19 के कारण मास्क हमारे जीवन का एक हिस्सा बन रहा हैं : पीएम

  • Due to COVID19, masks are becoming a part of our lives. It doesn't mean that all those wearing are sick. Masks will become a symbol of a civilised society. If you want to protect yourselves and others from the disease, the use of a mask is important: PM Modi during 'Mann ki Baat' pic.twitter.com/tCH9HHRSF7

    — ANI (@ANI) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • मास्क पहने का मतलब यह नहीं है कि पहनने वाले सभी बीमार हैं : PM
  • मास्क एक सभ्य समाज का प्रतीक बन जाएगा : PM
  • यदि आप अपने आप को और दूसरों को बीमारी से बचाना चाहते हैं, तो मास्क का उपयोग महत्वपूर्ण है : PM

12:13 April 26

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 'मन की बात'

  • India's fight against Coronavirus is people-driven. This fight is being fought by the people and the administration together. Every citizen as a soldier is fighting this war: PM Narendra Modi in 'Mann ki Baat' pic.twitter.com/k3dLk70Jlg

    — ANI (@ANI) April 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • पीएम ने देशवासियों को किया संबोधित.
  • कोरोना वायरस से लड़ाई कठिन है.
  • इस लड़ाई में हर एक नागरिक सैनिक तरह युद्ध लड़ रहा है.

12:11 April 26

भारत की COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 26,496

  • भारत में 824 मरीजों की हुई मौत.

11:34 April 26

होशंगाबाद में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

  • होशंगाबाद में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 29.
  • जिले में 2 पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत.
  • अभी तक 8 मरीज हुए ठीक.

11:32 April 26

रायसेन में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

  • रायसेन में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 27.
  • जिले में एक पॉजिटिव मरीज की मौत.
  • रायसेन में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ ठीक.

10:08 April 26

रतलाम में अभी तक कुल संक्रमितों की संख्या 13 हुई

  • रतलाम में 25 अप्रैल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुआ है.
  • 95 संदिग्धों की रिपोर्ट आना बाकी.

09:57 April 26

मुरैना में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक

09:55 April 26

ग्वालियर में पुलिसकर्मियों को किया गया क्वांरटाइन

  • ग्वालियर में एएसआई सुरेंद्र राजौरिया, आरक्षक अशोक यादव और राहुल जाट को किया क्वांरटाइन.
  • पुलिस लाइन में किया गया भर्ती.
  • बीते दिनों लखनपुरा का मिला था कोरोना का मरीज.
  • लखनपुरा में लगी थी तीनों पुलिस कर्मी की ड्यूटी.
  • एहतियात के तौर पर किया गया है भर्ती.
  • बिलौआ थाने में है पदस्थ तीनों पुलिस कर्मी.

09:54 April 26

बैतूल में अभी तक कुल एक संक्रमित मरीज है

09:50 April 26

मंदसौर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

  • मंदसौर में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 7.
  • मंदसौर में 10972 को किया गया क्वॉरेंटाइन.
  • जिले में 658 रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई.
  • 630 रिपोर्ट मिली.
  • 570 रिपोर्ट आई नेगेटिव.

09:05 April 26

इंदौर में संक्रमितों की संख्या हुई 1176

भोपाल। इंदौर में 91 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद जिले भर में संक्रमितों की संख्या 1176 हो गई है. इंदौर में 57 मरीजों की मौत हो चुकी है. यहां 1012 मरीजों की इलाज चल रहा है, जबकि 107 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. उज्जैन में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 103 हो गई है. उज्जैन में अभी तक 15 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 4 पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं. नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या 2 हजार 52 हो गई है. वहीं 100 मरीजों की मौत हो गई है. 

शनिवार को मध्यप्रदेश में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1945 हो गई थी, जबकि शनिवार तक 99 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी थी और 281 मरीज स्वस्थ्य होकर घर भी लौट चुके हैं. पूरे प्रदेश में 499 कंटेन्मेंट क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं.

Last Updated : Apr 26, 2020, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.