भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 7 हफ्ते से नए मामले सामने नहीं आये है. मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के कुल 281 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण से 7 संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है.
राजधानी भोपाल में आज भी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए. आज एक साथ 78 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. 108 एम्बुलेंस के कॉल सेंटर से दूसरी बार 13 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आज फिर 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक ही परिवार के 16 लोग शामिल हैं. आज 46 मरीजों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद कोविड 19 के अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया.
राजधानी के चिरायु अस्पताल से 32 और शासकीय होमियोपैथी अस्पताल से 14 लोगों के ठीक होने के बाद उन्हें जरूरी हिदायतें देकर घर के लिए रवाना किया गया. चिरायु अस्पताल से एक नवजात और उसकी मां भी कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. हमीदिया अस्पताल में इलाजरत एक मरीज की मौत दर्ज की गई है.
मध्यप्रदेश में अब तक आंकड़े इस प्रकार हैं:
1.इंदौर- 3881
2.भोपाल- 2008
3. उज्जैन- 745
4. बुरहानपुर- 377
5. नीमच- 353
6.जबलपुर- 283
7.खंडवा- 274
8.सागर- 242
9. ग्वालियर- 228
10. खरगोन- 209
11.देवास- 145
12. धार- 129
13 मुरैना- 133
14. मंदसौर- 95
15. भिंड- 106
16. रायसेन- 76
17. बड़वानी- 62
18. रतलाम- 85
19. श्योपुर- 53
20.शाजापुर- 38
21.होशंगाबाद- 37
22.विदिशा- 37
23. छतरपुर- 41
24. रीवा- 38
25.बैतूल- 36
26.डिंडोरी- 29
27. दमोह- 27
28.अनूपपुर- 24
29. सतना- 22
30. पन्ना- 21
31.राजगढ़- 37
32.नरसिंहपुर- 18
33. सीधी- 17
34.छिंदवाड़ा- 29
35.शिवपुरी- 17
36. आगर मालवा- 15
37.टीकमगढ- 16
38.अशोकनगर- 32
39. झाबुआ- 13
40.शहडोल- 13
41.सिंगरौली- 12
42.दतिया- 20
43. सीहोर- 11
44.उमरिया- 10
45.बालाघाट- 11
46. गुना- 9
47. मंडला- 5
48.अलीराजपुर - 3
49.हरदा- 3
50. कटनी- 3
51.सिवनी- 2