भोपाल। देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस का सदस्यता अभियान आगामी 1 नवंबर 2021 से शुरू हो रहा है. इस महा अभियान की शुरूआत मेगा शो के जरिए मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) द्वारा की जाएगी.
25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
कांग्रेस पार्टी का यह अभियान 1 नवंबर से शुरू होकर 21 मार्च 2022 तक व्यापक रूप से चलाया जाएगा. इस अभियान में 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है दरअसल अगले साल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठनात्मक चुनाव कराए जाने हैं, इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है.
'कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही बीजेपी अब कांग्रेस युक्त'
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विचार विभाग के प्रमुख भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस संगठन के चुनाव अगले वर्ष प्रस्तावित हैं, अच्छे लोगों को इस सदस्यता अभियान के जरिए जोड़ा जाएगा. पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर 1 नवंबर को इसका शुभारंभ किया जा रहा है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर ,वकील और अलग-अलग समाजों के लोग शामिल होंगे. इस दौरान एक मेगा शो होगा.
2023 के चुनाव की तैयारी का हिस्सा
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि गांव- गांव तक और बूथ स्तर तक सदस्यों को तैयार किया जाएगा. 2 वर्ष तक उनके साथ विमर्श होगा और पार्टी की नीतियों के साथ उन्हें तैयार किया जाएगा. गुप्ता ने कहा कि आज देश में हालात ऐसे हैं कि झूठ हावी हो गया है इसलिए सच को जिंदा रखना है तो गांधी जी की तरह गांव- गांव तक हमें सच पहुंचाना पड़ेगा. कांग्रेस उसकी तैयारी में है और यह सदस्यता अभियान 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी (Preparation for 2023 assembly elections) का भी एक हिस्सा है.
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बताया कि आज की स्थिति के मुताबिक लोग अब कांग्रेस से जुड़ रहे हैं. कांग्रेस की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं कांग्रेस लोगों के दु:ख- सुख में खड़ी हो रही है. सलूजा ने कहा कि भाजपा मिस्ड कॉल वाली पार्टी है, उसकी तानाशाही नीतियां देश देख रहा है. युवा भी कांग्रेस की तरफ आकर्षित हो रहे हैं.
2023 का लिटमस टेस्ट! अग्निपरीक्षा से कम नहीं उपचुनाव, आदिवासियों को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस
सदस्यता शुल्क 5 रुपए, ये हैं शर्तें
कांग्रेस के महा सदस्यता अभियान में 25 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. पार्टी का जोर युवा, किसानों ,महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर रहेगा. इसके लिए सदस्यता शुल्क 5 रुपए रखा गया है, सक्रिय सदस्य बनने के लिए 100 रुपये देने होंगे. यह सदस्य संगठन चुनाव में हिस्सेदारी कर पाएंगे. सदस्यता सूची मतदान केंद्र वार तैयार होगी. इसके अलावा, सदस्यता फॉर्म में शराब और नशीले पदार्थों से व्यक्ति के परहेज की घोषणा है और उसके पास सीलिंग कानूनों से अधिक की कोई संपत्ति नहीं होनी चाहिए. साथ ही वह पार्टी द्वारा निर्धारित मैनुअल लेबर सहित कार्य करेगा.
फॉर्म में लिखा गया, मैं प्रमाणित खादी पहनने वाला हूं; मैं मादक पेय और नशीले पदार्थों से परहेज करता हूं; मैं किसी भी आकार या रूप में सामाजिक भेदभाव में विश्वास नहीं करता और इसे हटाने के लिए काम करने का वचन देता हूं; मैं एक एकीकृत समाज में विश्वास करता हूं. धर्म या जाति; मैं शारीरिक श्रम सहित न्यूनतम कार्य करने का वचन देता हूं जैसा कि कार्य समिति द्वारा निर्धारित किया जा सकता है; मेरे पास सीलिंग कानूनों से अधिक की कोई संपत्ति नहीं है.