भोपाल। दिल्ली के चुनावी दंगल के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में 40 दिग्गज कांग्रेसी नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार करेंगे. मध्य प्रदेश के भी दो दिग्गज नेताओं को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाए गए हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के इस निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश के दो ऐसे नेता हैं. जो पूरे हिंदुस्तान के लोगों के दिलों पर राज करते हैं. इन दोनों नेताओं की जोड़ी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी. अब दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. मध्य प्रदेश कांग्रेस से जुड़े और भी दिग्गज नेता दिल्ली के चुनाव प्रचार में अलग-अलग भूमिका निभाएंगे.
मुख्यमंत्री कमलनाथ और राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया स्टार प्रचारकों की सूची में स्थान दिए जाने पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि कारण सीधा और साफ है और समझ वाली बात है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्यप्रदेश के दो ऐसे नेता हैं. जो पूरे हिंदुस्तान के लोगों के दिलों पर राज करते हैं.
कमलनाथ जब केंद्रीय मंत्री थे, तो उन्होंने दिल्ली को संवारने और सजाने में अहम भूमिका निभाई थी. इसी तरह ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वहां पर काम किया था. साथ ही कार्यकर्ताओं की पसंद भी यह नेता है. इसलिए उनको स्टार प्रचारक बनाया गया है. इसका फायदा कांग्रेस को होगा दोनों की जोड़ी ने मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी और अब हम दिल्ली में भी सरकार बनाएंगे.