भोपाल। लोकसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत हासिल होने के बाद बीजेपी अब राज्यसभा में बहुमत करने की कोशिश करेगी. 9 अप्रैल 2020 को मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा की सीटें खाली हो रही हैं. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के बीची राज्यसभा की सीट को लेकर रसाकसी शुरू हो गई है.
सूत्रों की माने तो नाराज चल रहे सिंधिया खेमे को खुश करने के लिए पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही है. ताकि सिंधिया गुट को संतुष्ट किया जा सके और मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार सुचारू रूप से चल सके. अगर पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेजती है, तो कांग्रेस पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दावेदार होंगे.
फिलहाल बीजेपी के पास दो राज्यसभा सीट है. ऐसे में बीजेपी भी इन सीटों पर अपना कब्जा जमाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है इसलिए दो सीटे मिलना तय माना जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मार्च 2020 में राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी. वहीं अप्रैल में चुनाव संपन्न हो जाएंगे.