ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बड़े सड़क हादसे - मध्यप्रदेश में बस हादसे

मध्यप्रदेश में आज बड़ा 'अमंगल' हुआ. यहां एक सड़क हादसे में 47 लोगों की मौत हो चुकी है. एक यात्री बस बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई.

terrible accident
मंगल को हुआ 'अमंगल'
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:15 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 7:32 PM IST

सीधी जिले से सतना जा रही परिहार ट्रेवल्स की MP 19P 1882 यात्री बस बेकाबू होकर पटना पुल के पास अंतरराज्जीय बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई. बस में लगभग 58 यात्री सवार थे. 47 यात्रियों के शव नहर से निकाल लिए गए हैं. सात यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया है. SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है.

मध्यप्रदेश में बड़े सड़क हादसे

  • 3 अक्टूबर 2019 : रायसेन में बस नदी में गिरी. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, 20 यात्री जख्मी हो गए. 45 सवारियों को लेकर बस छतरपुर से भोपाल जा रही थी. रास्ते में गड्ढा आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया था.
  • फरवरी, 2019 : तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज में कुंभ से बस नागपुर जा रही थी. जबलपुर में आधारताल के पास बस पुल से तालाब में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, 40 यात्री घायल हो गए.
  • अप्रैल 2018: भोपाल से लगभग 680 किलोमीटर दूर सीधी जिले में, जोगदाहा पुल से बस सोन नदी में गिर गई. बस को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी थी. बस में सवार लोग शादी समारोह से आ रहे थे. हादेस में 21 लोगों की मौत हो गई, 20 से ज्यादा घायल हो गए.
  • सितंबर 2018 : दमोह के पास पुलिया से बस नदी में गिर गई. हादसे में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए .
  • 13 सितंबर 2017: टीकमगढ़ क्षेत्र में जामनी नदी में गिरी बस. 30 लोग घायल हुए.
  • 11 दिसंबर 2017: टीकमगढ़ क्षेत्र में जामनी नदी में बस गिर गई थी. हादसे में 20 यात्री घायल हुए.
  • 14 अक्टूबर 2016 : रतलाम में नामली शहर के पास एक प्राइवेट बस पानी के गड्ढे में गिर गई . हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई.
  • अक्टूबर 2016 : विदिशा जिले में संजय सागर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में प्राइवेट बस गिरी. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. बस भोपाल से शमसाबाद जा रही थी. बस में 50 यात्री सवार थे.
  • दिसंबर 2015: होशंगाबाद जिले में एक बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए.
वर्ष सड़क हादसों की संख्या हादसे में मौत
2019 51641 11856
2018 51397 10706
2017 53399 10177
2016 53972 9646
2015 54947 9314
2014 53472 8569

सीधी जिले से सतना जा रही परिहार ट्रेवल्स की MP 19P 1882 यात्री बस बेकाबू होकर पटना पुल के पास अंतरराज्जीय बाणसागर परियोजना की नहर में गिर गई. बस में लगभग 58 यात्री सवार थे. 47 यात्रियों के शव नहर से निकाल लिए गए हैं. सात यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकला गया है. SDRF की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है.

मध्यप्रदेश में बड़े सड़क हादसे

  • 3 अक्टूबर 2019 : रायसेन में बस नदी में गिरी. हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, 20 यात्री जख्मी हो गए. 45 सवारियों को लेकर बस छतरपुर से भोपाल जा रही थी. रास्ते में गड्ढा आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया था.
  • फरवरी, 2019 : तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज में कुंभ से बस नागपुर जा रही थी. जबलपुर में आधारताल के पास बस पुल से तालाब में गिर गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, 40 यात्री घायल हो गए.
  • अप्रैल 2018: भोपाल से लगभग 680 किलोमीटर दूर सीधी जिले में, जोगदाहा पुल से बस सोन नदी में गिर गई. बस को मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी थी. बस में सवार लोग शादी समारोह से आ रहे थे. हादेस में 21 लोगों की मौत हो गई, 20 से ज्यादा घायल हो गए.
  • सितंबर 2018 : दमोह के पास पुलिया से बस नदी में गिर गई. हादसे में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए .
  • 13 सितंबर 2017: टीकमगढ़ क्षेत्र में जामनी नदी में गिरी बस. 30 लोग घायल हुए.
  • 11 दिसंबर 2017: टीकमगढ़ क्षेत्र में जामनी नदी में बस गिर गई थी. हादसे में 20 यात्री घायल हुए.
  • 14 अक्टूबर 2016 : रतलाम में नामली शहर के पास एक प्राइवेट बस पानी के गड्ढे में गिर गई . हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई.
  • अक्टूबर 2016 : विदिशा जिले में संजय सागर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में प्राइवेट बस गिरी. हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई. बस भोपाल से शमसाबाद जा रही थी. बस में 50 यात्री सवार थे.
  • दिसंबर 2015: होशंगाबाद जिले में एक बस पुल से नीचे गिर गई. हादसे में 15 यात्रियों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए.
वर्ष सड़क हादसों की संख्या हादसे में मौत
2019 51641 11856
2018 51397 10706
2017 53399 10177
2016 53972 9646
2015 54947 9314
2014 53472 8569
Last Updated : Feb 16, 2021, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.