भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन जीतू पटवारी बुरे फंस गए, उन्हें उम्मीद थी कि राज्यपाल के अभिभाषण के विरोध में उनकी पार्टी उनके साथ खड़ी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इसी को देखते हुए सत्ता पक्ष के निशाने पर जीतू पटवारी आ गए हैं. ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वती चंद्र ने की संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से इसे लेकर बातचीत की.
'पूर्व मंत्री ने आखिर ऐसा क्यों किया?'
संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आया कि जीतू पटवारी ने इतना गलत कैसे कर दिया. राज्यपाल संवैधानिक पद है. उनकी गरिमा है और इस तरह अभिभाषण का विरोध करना गलत है. ये उन्होंने अच्छा नहीं किया. हालांकि जीतू अकेले ही पड़ गए. नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने ही कह दिया की जीतू पटवारी के समर्थन में पार्टी नहीं है, ये उनकी व्यक्तिगत सोच है.
MP Budget Session 2022: राज्यपाल के अभिभाषण से हुआ बजट सत्र का आगाज, पढ़िए मुख्य बातें
विपक्ष के सवालों का देंगे जवाब
वहीं कांग्रेस द्वारा हर चीज में विरोध करने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस को हर अच्छी चीज में बुराई दिखाई देती है. कांग्रेस को अच्छी चीजें नहीं दिखती. राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के कामों की तारीफ हुई है, जब अच्छे काम होगें तो तारीफ तो होगी ही. वहीं कांग्रेस द्वारा सरकार को घेरे जाने की रणनीति पर गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की बात है तो विपक्ष के हर सवाल का जवाब हम देंगे, लेकिन कम से विपक्ष हंगामा तो न करे.
(Madhya Pradesh Budget Session) (MP Budget 2022) (Minister Narottam Mishra) (Narottam Mishra on Jeetu Patwari)