भोपाल। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) ने 10वीं और 12वीं में प्रवेश के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है. बोर्ड ने सप्लीमेंट्री भरने वाले छात्रों को छोड़ अन्य किसी भी बोर्ड अथवा राज्य के किसी भी छात्र को अस्थाई प्रवेश नहीं दिया जाएगा, यानि कि छात्र को दाखिले के लिए पासिंग मार्कशीट दिखानी होगी, तभी दाखिला मिल सकेगा. शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जून 2021 या इसके पहले पास-फेल छात्र को उसकी पात्रता के अनुसार कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं में प्रवेश दिया जाएगा. इन कक्षाओं में प्रवेश के (Today is Last Day to Take Admission) लिए आज अंतिम दिन है, आज दाखिला मिल गया तो ठीक नहीं तो किसी और स्कूल में दाखिला लेना पड़ेगा.
गांव की सड़कें बेहद खराब, दोस्तों ने टॉपर को गोद में उठाकर रास्ता कराया पार
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री व्यावसायिक परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए (Online Registration) ऑनलाइन पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है, पूर्व में यह 10 अगस्त निर्धारित थी. बाढ़ के कारण बने हालात को ध्यान में रखकर आवेदन की तारीख को आगे बढ़ाया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री और हायर सेकेंड्री व्यावसायिक परीक्षा के परिणाम से असंतुष्ट छात्र या जिनका परिणाम अनुपस्थित दर्शाते हुए घोषित किया गया था, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए एक सितंबर से 25 सितंबर के बीच विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है.
इस विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को एक अगस्त से 10 अगस्त के बीच एमपी ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) पर पंजीयन करने की सुविधा प्रदान की गई थी, विशेष परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने वाले छात्र जो किसी कारणवश इस परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, वो 11 से 15 अगस्त तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से अपना पंजीयन निरस्त भी कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से ऑफ लाइन परीक्षा आयोजित नहीं कराई गई थी और नतीजे मूल्यांकन के आधार पर किए गए थे, इन नतीजों में सभी छात्र उत्तीर्ण हैं, मगर कई छात्र इस नतीजे से संतुष्ट नहीं हैं और वे परीक्षा देना चाहते हैं, इसी के मद्देनजर यह विशेष परीक्षा आयोजित की जा रही है.