भोपाल।विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. बीजेपी विधायक आज यूरिया की किल्लत के विरोध में विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे. प्रदेश में यूरिया की किल्लत और किसानों की समस्याओं को लेकर बीजेपी के सभी विधायक बिरला मंदिर से विधासनभा तक पैदल मार्च करेंगे. 23 दिसंबर तक रोजाना बीजेपी के सभी विधायक किसी एक मुद्दे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ पैदल मार्च करते हुए विधानसभा पहुंचेंगे.
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से प्रदेश भर में यूरिया की किल्लत बनी हुई है. खरीफ की फसल के लिए किसानों को यूरिया नहीं मिल पा रही है. कई जिलों में तो स्थिति ये है कि, किसानों पुलिस की सुरक्षा में यूरिया का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही कई जिलों में यूरिया नहीं मिलने से परेशान किसानों ने धरना प्रदर्शन भी किया. ऐसे में शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी प्रदेश सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
भाजपा विधायक दल की बैठक में 18 दिसंबर को यूरिया की कालाबाजारी के खिलाफ, 19 दिसंबर युवाओं से जुड़ी समस्याओं और बेरोजगारी भत्ते के विषय पर बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक मार्च करने का भी निर्णय लिया है. तो वहीं 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास, संबल योजना का लाभ न मिलने के विरोध में बिड़ला मंदिर से विधानसभा तक मार्च किया जाएगा. इसके साथ ही 23 दिसंबर को अवैध खनन, शराब माफिया के खिलाफ पैदल मार्च करने की बात कही है.