ETV Bharat / state

MP बीजेपी ने की नए जिला अध्यक्षों की घोषणा, सुमित पचौरी को मिली भोपाल की कमान - bjp news

मध्यप्रदेश बीजेपी ने जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है. विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी ने 24 जिलों के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है. पढ़िए पूरी खबर..

new district presidents
भोपाल
author img

By

Published : May 9, 2020, 10:43 PM IST

Updated : May 10, 2020, 12:17 AM IST

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे समय से अटकी जिला अध्यक्षों की घोषणा को आखिरकार देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन सुहास भगत की सहमति के बाद घोषित कर दिया गया है. भोपाल की जिम्मेदारी सुमित पचौरी को सौंपी गई है. जिला अध्यक्षों को लेकर लंबे समय से कवायद जारी थी, लेकिन प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला अध्यक्षों की घोषणा आगे बढ़ गई थी, हालांकि कई नेता जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बार जिला अध्यक्षों में युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी है. यही वजह है कि 24 जिला अध्यक्ष जो घोषित किए गए हैं, उसमें ज्यादातर युवा शामिल किए गए हैं.

madhya pradesh bjp announced new district presidents
MP बीजेपी ने की नए जिला अध्यक्षों की घोषणा

मध्यप्रदेश बीजेपी के द्वारा जो सूची जारी की गई है वह इस प्रकार है.

जिला और जिला अध्यक्ष के नाम

  • ग्वालियर नगर- कमल मखीजानी
  • ग्वालियर ग्रामीण- कौशल शर्मा
  • सागर- गौरव सिरोठिया
  • टीकमगढ़- अमित नूना
  • दमोह- प्रीतम लोधी
  • रीवा- डॉ.अजय सिंह पटेल
  • सतना- नरेंद्र त्रिपाठी
  • शहडोल- कमल प्रताप सिंह
  • उमरिया- दिलीप पांडे
  • सिवनी- आलोक दुबे
  • नीमच-पवन पाटीदार
  • नरसिंहपुर- अभिलाष मिश्रा
  • भोपाल नगर- सुमित पचौरी
  • होशंगाबाद- माधव अग्रवाल
  • बैतूल- आदित्य शुक्ला
  • रायसेन- जयप्रकाश किरार
  • इंदौर नगर- गौरव रणदिवे
  • इंदौर ग्रामीण- राजेश सोनकर
  • बुरहानपुर- मनोज दुबे
  • झाबुआ- लक्ष्मण नायक
  • धार- राजू यादव
  • आगर- गोविंद सिंह बरखेड़ी
  • देवास- राजीव खंडेलवाल
  • मंदसौर- नानालाल अठोलिया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे समय से अटकी जिला अध्यक्षों की घोषणा को आखिरकार देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री संगठन सुहास भगत की सहमति के बाद घोषित कर दिया गया है. भोपाल की जिम्मेदारी सुमित पचौरी को सौंपी गई है. जिला अध्यक्षों को लेकर लंबे समय से कवायद जारी थी, लेकिन प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के चलते जिला अध्यक्षों की घोषणा आगे बढ़ गई थी, हालांकि कई नेता जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल थे, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बार जिला अध्यक्षों में युवाओं को ज्यादा तवज्जो दी है. यही वजह है कि 24 जिला अध्यक्ष जो घोषित किए गए हैं, उसमें ज्यादातर युवा शामिल किए गए हैं.

madhya pradesh bjp announced new district presidents
MP बीजेपी ने की नए जिला अध्यक्षों की घोषणा

मध्यप्रदेश बीजेपी के द्वारा जो सूची जारी की गई है वह इस प्रकार है.

जिला और जिला अध्यक्ष के नाम

  • ग्वालियर नगर- कमल मखीजानी
  • ग्वालियर ग्रामीण- कौशल शर्मा
  • सागर- गौरव सिरोठिया
  • टीकमगढ़- अमित नूना
  • दमोह- प्रीतम लोधी
  • रीवा- डॉ.अजय सिंह पटेल
  • सतना- नरेंद्र त्रिपाठी
  • शहडोल- कमल प्रताप सिंह
  • उमरिया- दिलीप पांडे
  • सिवनी- आलोक दुबे
  • नीमच-पवन पाटीदार
  • नरसिंहपुर- अभिलाष मिश्रा
  • भोपाल नगर- सुमित पचौरी
  • होशंगाबाद- माधव अग्रवाल
  • बैतूल- आदित्य शुक्ला
  • रायसेन- जयप्रकाश किरार
  • इंदौर नगर- गौरव रणदिवे
  • इंदौर ग्रामीण- राजेश सोनकर
  • बुरहानपुर- मनोज दुबे
  • झाबुआ- लक्ष्मण नायक
  • धार- राजू यादव
  • आगर- गोविंद सिंह बरखेड़ी
  • देवास- राजीव खंडेलवाल
  • मंदसौर- नानालाल अठोलिया
Last Updated : May 10, 2020, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.