भोपाल। मध्य प्रदेश ने देश में एक दिन में सबसे ज्यादा टीके लगाने का रिकॉर्ड बनाया हैं. राज्य में एक दिन में चार लाख 83 हजार 766 लोगों को टीके लगाए गए हैं.
एक दिन में चार लाख 83 हजार 766 लोगों को लगा टीका
मध्य प्रदेश में अलग-अलग वर्गों के लिए कैंप लगाए गए हैं. मंगलवार को एक साथ चार लाख 83 हजार 766 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. अब मध्य प्रदेश टीकाकरण के मामले में देश में पहले नंबर पर आ गया हैं. वहीं दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश और तीसरे पर आंध्र प्रदेश रहा हैं. टीकाकरण के लिए मध्य प्रदेश में लगातार वैक्सीन की आपूर्ति हो रही हैं.
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा नौ लाख वैक्सीन अग्रिम रूप से आरक्षित किए जा रहे हैं. विभिन्न वर्गों के लिए कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें 18 से 44 साल वाले अधिक हैं.
दुकान खोलने से पहले कराना होगा Vaccination, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
प्रदेश के एक करोड़ 44 लाख को लग चुका हैं टीका
अब तक राज्य के एक करोड़ 44 लाख 37 हजार लोगों को टीका लग चुका हैं. एक समय में वैक्सीन की डोज न मिलने से रोजाना सिर्फ 100 डोज ही दी जा रही थी, लेकिन अब यह लिमिट खत्म कर दी गई है. छोटे बाजारों और दफ्तरों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा हैं. अभी भी जिला मुख्यालय और मेट्रो सिटी में ऑनलाइन स्लॉट बुक किए जा रहे हैं.