भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में आज बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की अग्नि परीक्षा होने जा रही है. दोपहर 2 बजे से विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. देर रात विधानसभा की कार्य सूची भी जारी की गई है. विधानसभा से फ्लोर टेस्ट का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा. वहीं इसके पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
मध्य प्रदेश के सियासी संग्राम पर तीन दिन बाद आखिरकार सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला गुरुवार शाम आ गया. सुप्रीम कोर्ट ने कमलनाथ सरकार को शुक्रवार के दिन शाम पांच बजे तक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है. ये फ्लोर टेस्ट प्रदेश में चल रही राजनीतिक अस्थिरता को खत्म करेगा और इस फ्लोर टेस्ट के साथ तय होगा जाएगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी का राज होगा या कमलनाथ का. कोर्ट ने ये भी कहा है कि बहुमत परीक्षण का काम शुक्रवार शाम 5 बजे तक हो जाना चाहिए. अगर कांग्रेस के 16 बागी विधायकों में से कोई भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए जाना चाहेगा तो उसे पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.
16 विधायक अब भी बेंगलुरु में
सिंधिया समर्थक 16 विधायक अब भी बेंगलुरु के रमाडा रिसोर्ट में मौजूद हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उन विधायकों पर फ्लोर टेस्ट में आने का कोई दवाब नहीं है. अगर वो आना चाहते हैं तो उनको कर्नाटक सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. वहीं देर रात विधानसभा स्पीकर एन पी प्रजापति ने 16 विधायकों के इस्तीफे भी मंजूर कर लिए हैं.
दोपहर 2 बजे विधानसभा का सत्र
देर रात 11 बजे अधिकारियों का विधानसभा पहुंचना भी शुरू हो गया था. रात 2 बजे के बाद विधानसभा द्वारा शुक्रवार को होने वाले सत्र की कार्यसूची जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि दोपहर 2 बजे के बाद विधानसभा का यह सत्र शुरू होगा. विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा.
शिवराज ने लिखा DGP को पत्र
विधानसभा सत्र के पहले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखते हुए विधायक दल की सुरक्षा करने की मांग की है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्र में लिखा है कि आज शाम 5 बजे मध्यप्रदेश विधानसभा में विश्वासमत परीक्षण किया जाना है. मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने के लिए भारतीय जनता पार्टी के समस्त विधायक सीहोर-इछावर रोड पर स्थित होटलों से बसों में भोपाल आएंगे.
कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस
विधानसभा सत्र के पहले 12 बजे मुख्यमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. वहीं उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से उनके इस्तीफे के भी कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं आने वाला वक्त ही बताएगा की कमलनाथ कब तक मध्यप्रदेश के राजा रहेंगे
डिनर पार्टी में कांग्रेसी मायूस
कल शाम मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निवास पर उनके द्वारा सभी मंत्रियों और विधायकों को रात्रिभोज दिया गया. हालांकि इस डिनर डिप्लोमेसी में काफी तनाव देखने को मिला है. क्योंकि जितने भी विधायक इस डिनर में उपस्थित हुए थे सभी के चेहरे काफी मायूस दिखाई पड़ रहे थे.