भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं की पूरक परीक्षाओं के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं. इसमें भी 35610 बच्चे फेल हो गए हैं। पूरक परिक्षाओं का रिजल्ट 70.46 फीसदी रहा. जिसमें 25 हजार 266 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन में सफल हुए. 55 हजार 867 विद्यार्थी सेकंड डिविजन में पास हुए. 3838 बच्चों ने थर्ड डिविजन हासिल की. कुल 35 हजार 610 विद्यार्थी असफल हुए हैं. बता दें, पूरक परिक्षाओं में करीबन 1 लाख 20 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.
25 मई को हुआ था 12वीं का रिजल्ट घोषित: आपको बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षाओं का परिणाम 25 मई को जारी किया गया था. इसमें 12वीं की परीक्षा में 8 लाख 57000 विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी थी. 12वीं का परीक्षा परिणाम 55.7 रहा था. पास होने वालों में छात्रों की संख्या 52% थी, जबकि छात्राएं 58 प्रतिशत सफल हुई थी. पिछले साल के मुकाबले यह परीक्षा परिणाम कम रहा था.
ये भी पढ़ें... |
12वीं का लगातार गिर रहा स्तर: 12वीं के परीक्षा परिणाम के गिरते हुए स्तर का कारण कोविड भी माना जा रहा है.कोविड के कारण से ही बोर्ड परीक्षाएं नहीं हुई थी, जो छात्र 9वीं और 10वीं में थे, उन्हें एकदम से 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं देनी पड़ीं. यही वजह है कि परीक्षा स्तर में कमी आई और रिजल्ट इस बार ज्यादा अच्छा नहीं रहा.
पूरक परीक्षाओं के परिणाम ने उठाए सवाल: 12वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम भी दर्शाता है कि मध्य प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की बेहद आवश्यकता है. अगर छात्रों का शिक्षा का स्तर नहीं सुधरेगा तो निश्चित ही आने वाले समय में यह स्थिति और बेकार हो सकती है. मध्य प्रदेश में अगले साल से प्री बोर्ड परीक्षाएं संचालित करने पर भी सहमति बन गई है. आने वाले दिनों में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के पहले प्री बोर्ड परीक्षाएं मंडल द्वारा आयोजित की जाए. इससे कि छात्रों का बेस मजबूत हो और फाइनल एग्जाम में वह बेहतर प्रेजेंटेशन दे सके.
इधर, नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव और उसके बाद अगली साल अप्रैल के बाद होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल पहले ही जारी कर दिया. अभी तक ये टाइम टेबल जनवरी में जारी होता था. नया सत्र शुरू होने के साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9:00 से 12:00 तक रखा गया है.
समय से पहले जारी हुए अगले साल की परीक्षा के टाइम टेबल
10वीं का टाइम टेबल |
|
12वीं का टाइम टेबल |
|