भोपाल। कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण कई शहरों की सीमाओं को सील कर दिया गया है. ऐसे में जरूरी सामानों की सप्लाई को छोड़कर बहुत सी सामग्रियों के परिवहन पर रोक लगी हुई है. लॉकडाउन का असर शहर में आने वाली दवाइयों पर भी देखने को मिल रहा था. लेकिन अब स्थिति पहले से काफी बेहतर है. प्रशासन की तरफ से दी गई छूट में बाहर से आने वाली दवाइयों को भी शामिल कर लिया गया है. ताकि शहर में किसी भी बीमारी से संबंधित दवाइयों की कमी ना हो.
मेडिकल उपकरणों और दवाइयों के स्टॉक के बारे में जानकारी देते हुए भोपाल कैमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के चेयरमैन ललित जैन ने बताया कि प्रशासन की तरफ से दवाइयों की सप्लाई को लेकर सुविधाएं दी गई हैं. दवाओं की आवाजाही में ज्यादा परेशानी इस वक्त नहीं हो रही है. वहीं जो मेडिसिन और उपकरण पहले विदेश से आते थे, अब भारत की दवा और उपकरण निर्माता कंपनियों ने इस ओर ध्यान दिया है और भारत में ही इन उपकरणों की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है.
इसके अलावा गंभीर बीमारियां कैंसर,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की दवाइयों की उपलब्धता भी पर्याप्त मात्रा में है. भोपाल में दवाओं के स्टॉक को लेकर के किसी भी तरह की कमी नहीं होगी.