ETV Bharat / state

LIVE UPDATE : एमपी के मंत्रियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, नए कैबिनेट का होगा गठन - ऑपरेशन अंजाम

Operation results
ऑपरेशन अंजाम
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 5:12 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 7:11 AM IST

06:28 March 10

शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- कांग्रेस के आंतरिक मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा

  • Shivraj Singh Chouhan, former #MadhyaPradesh CM: This is Congress' internal matter and I would not like to comment on it. We had said on the first day that we are not interested in bringing down the government. pic.twitter.com/zZUjU2Qc2V

    — ANI (@ANI) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • शिवराज सिंह चौहान का बयान
  • यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
  • हमें सरकार को नीचे गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है

01:12 March 10

दिग्विजय सिंह का बयान, कहा- स्वाइन फ्लू से पीड़ित है सिंधिया, इसलिए नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

  • दिग्विजय सिंह का बयान
  • स्वाइन फ्लू से पीड़ित है सिंधिया, इसलिए नहीं हो पा रहा कोई संपर्क
  • जो सही कांग्रेसी है वही कांग्रेस में रहेगा

23:58 March 09

सज्जन सिंह वर्मा का बयान, कहा- 5 साल चलेगी कमलनाथ सरकार

सज्जन सिंह वर्मा

23:49 March 09

उमंग सिंघार का बयान, कहा- सिंधिया भी हैं कांग्रेस के साथ

उमंग सिंघार
  • कैबिनेट बैठक से बाहर आए उमंग सिंघार का बयान.
  • कहा- सिंधिया भी हैं कांग्रेस के साथ

23:41 March 09

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

23:38 March 09

कल शाम पांच बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कल शाम पांच बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक.

23:38 March 09

कैबिनेट बैठक के बाद पीसी शर्मा का बयान

23:35 March 09

सांसद सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा, जो माफिया की मदद से अस्थिरता पैदा कर रही हैं

  • सीएम कमलनाथ का बयान.
  • "उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो माफिया की मदद से अस्थिरता पैदा कर रही हैं"
  • "मेरी सबसे बड़ी ताकत मप्र के लोगों का विश्वास और प्यार है, मैं उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो सरकार में अस्थिरता पैदा कर रही हैं".

23:14 March 09

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने सीएम को सौंपा इस्तीफा

Cabinet meeting
कैबिनेट बैठक
  • सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें.
  • मंत्रियों ने माननीय मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया.

22:46 March 09

राज्यपाल लालजी टंडन की छुट्टी हुई कैंसिल

  • राज्यपाल लालजी टंडन की छुट्टी हुई कैंसिल.
  • कल लखनऊ से भोपाल लौटेंगे राज्यपाल.

22:45 March 09

सीएम आवास में कैबिनेट मीटिंग जारी

  • सीएम आवास में कैबिनेट मीटिंग जारी.
  • मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित कई मंत्री मौजूद.

21:32 March 09

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चुने जा सकते हैं बीजेपी विधायक दल के नेता- सूत्र

  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता.
  • कल विधायकों की बैठक में हो सकता है फैसला.

21:10 March 09

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम आवास पहुंचे

  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम आवास पहुंचे.
  • सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.

21:01 March 09

बेंगलुरू के आदर्श पाम रीट्रीट पर पहुंचे सभी 19 MLA, एक और MLA के बेंगलुरू पहुंचने की खबर

  • बेंगलुरू के आदर्श पाम रीट्रीट पर पहुंचे सभी 19 MLA
  • सभी MLAs को रात में आगसना ले जाया जाएगा.
  • केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं डी के शिवकुमार, दिनेश गुंडुराव और सिद्धारमैया को कॉल कर पता लगाने की कोशिश की कि कहां है सारे MLAs.
  • सुरक्षाकर्मी MLAs की सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में तैनात.
  • एक और MLA के बेंगलुरू पहुंचने की खबर.

21:00 March 09

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक

  • सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक.

20:52 March 09

रात 9.30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सिंधिया- सूत्र

सोनिया गांधी का आवास
  • सूत्र के हवाले से खबर- रात 9.30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सिंधिया

20:45 March 09

गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बैठक जारी

  • गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बैठक जारी.
  • बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री निरोत्तम मिश्रा भी मौजूद.
  • मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़े उठा-पटक के संकेत.
  • बैठकों का दौर लगातार जारी है.

20:37 March 09

जेपी नड्डा से शिवराज कर रहे मुलाकात

  • दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिवराज कर रहे मुलाकात.

20:34 March 09

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंथन जारी

  • बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक संजय पाठक, विश्वास सारंग और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच मंथन जारी

20:32 March 09

पूर्व सीएम शिवराज सिंह करेंगे पत्रकारों से बात

  • प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह करेंगे पत्रकारों से बात

20:31 March 09

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सागर से भोपाल के लिए हुए रवाना

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भोपाल के लिए हुए रवाना.
  • सागर से पहुंच रहे हैं भोपाल.

20:29 March 09

ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के लिए रवाना

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के लिए रवाना.
  • चार्टर्ड प्लेन से आ रहे हैं भोपाल.

20:09 March 09

प्रदेश के सियासी संकट पर वीडी शर्मा का बयान, कहा- कांग्रेस की अंतर्कलह है जो खुलकर सामने आ रही है

  • कांग्रेस की अंतर्कलह है जो खुलकर सामने आ रही है- वीडी शर्मा.
  • "सिंधिया ने पहले ही कहा था सड़को पर आएंगे, तब कमलनाथ ने मजाक उड़ाया था".
  • "दिग्विजय पर्दे के पीछे सरकार चला रही है".

20:07 March 09

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे सीएम हाउस

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे सीएम हाउस.
  • सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.

20:02 March 09

दिल्ली में सिंधिया से बात करेंगे सचिन पायलट

  • आज रात दिल्ली में सिंधिया से बात करेंगे सचिन पायलट.
  • राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस ने सौंपी बात करने की जिम्मेदारी.

19:59 March 09

सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के सभी बीजेपी विधायक कल भोपाल जाएंगे

  • सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के सभी बीजेपी विधायक कल भोपाल जाएंगे.
  • विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे सभी विधायक.

19:38 March 09

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके आवास पर वापस पहुंचे

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके आवास पर वापस पहुंचे.

19:30 March 09

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल लौटेंगे भौपाल, करीब एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए थे शिवराज

  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल लौटेंगे भौपाल.
  • कल सुबह 6:40 की रेगुलर फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
  • करीब एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए थे शिवराज.

19:27 March 09

अपने आवास से खुद गाड़ी लेकर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रधानमंत्री आवास के बाहर लगा मीडिया का जमावडा

पीएम आवास के बाहर ईटीवी भारत
  • अपने आवास से खुद गाड़ी लेकर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया.
  • प्रधानमंत्री आवास के बाहर लगा मीडिया का जमावडा.

19:21 March 09

बेंगलुरु में हैं ये 6 मंत्री और 11 विधायक

मंत्री

  • तुलसी सिलावट
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • इमरती देवी
  • प्रभुराम चौधरी
  • महेंद्र सिसोदिया

विधायक 

  • मुन्ना लाल गोयल
  • गिरिराज दंडोतिया
  • ओपी भदोरिया
  • वीरेंद्र यादव
  • जसपाल जुजी
  • कमलेश जाटव
  • राजवर्धन सिंह
  • रघुराज कंसाना
  • सुरेश धाकड़
  • हरदीप डंग
  • रक्षा सिरोंया जसवंत

19:12 March 09

बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए

  • बीजेपी विधायक दल की बैठक कल.
  • शाम 7:00 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में होगी बैठक.
  • गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए.
  • होली के दिन बुलाई गई आपात बैठक

19:09 March 09

मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना

  • मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना

19:08 March 09

दिग्विजय सिंह पहुंचे सीएम हाउस

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
  • भोपाल दिग्विजय सिंह पहुंचे मुख्यमंत्री निवास.
  • मध्य प्रदेश के प्रभारी डीजीपी राजेंद्र कुमार पहुंचे भी मुख्यमंत्री निवास.
  • मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी पहुंचे मुख्यमंत्री निवास.

19:06 March 09

भोपाल BJP कार्यालय में तेज हुई हलचल, संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चल रही है बैठक

  • भोपाल BJP कार्यालय में तेज हुई हलचल.
  • संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चल रही है बैठक.
  • प्रदेश उपाध्यक्ष रामेस्वर शर्मा पहुँचे प्रदेश कार्यलय.

18:34 March 09

सीएम हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ

  • सीएम हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, आठ बजे कर सकते हैं प्रेस कांफेंस

18:31 March 09

मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया

Scindia is trending at the top on Twitter
ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया
  • मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया

18:20 March 09

कर्नाटक बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली को सौपीं गई ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी

Arvind Limbavali
अरविंद लिंबावली
  • कर्नाटक बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली को सौपीं गई ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी.

18:18 March 09

भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ, सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कर सकते हैं ऐलान- सूत्र

  • भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ.
  • सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कर सकते हैं ऐलान- सूत्र.

18:05 March 09

HAL प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे तमाम मंत्री और विधायक

  • HAL प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे तमाम मंत्री और विधायक.
  • एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेगें रिसोर्ट.

17:59 March 09

दो मंत्री भोपाल रवाना

  • मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना

17:45 March 09

सिंधिया बन सकते हैं PCC चीफ

  • सूत्रों के हवाले से खबर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ ही देर में पीसीसी चीफ बनाने की घोषणा हो सकती है
  • सीएम कमलनाथ भोपाल पहुंचकर एलान कर सकते हैं.

17:45 March 09

सोनिया गांधी से मुलाकात कर निकले सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ का बयान
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
  • बीजेपी  हमेशा खरीद फरोख्त की कोशिश करती है
  • सर्वसम्मति से लिया जाएगा राज्यसभा के उम्मीदवार पर फैसला
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान तमाम राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा

16:56 March 09

सिंधिया समर्थक 17 विधायक और मंत्री लापता, किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क

list
गायब हुए मंत्री और विधायकों की को लिस्ट
  • सिंधिया समर्थक 17 विधायक और मंत्री लापता.
  • किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क.
  • CID के अधिकारी जांच में जुटे.
  • सभी के बंगलों पर लगी समर्थकों की भारी भीड़.

इन विधायकों और मंत्रियों से नहीं हो पा रहा संपर्क

  • गिर्राज दंडोतिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह
  • इमरती देवी
  • यशवंत जाटव
  • ओपी भदौरिया
  • महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • जशपाल सिंह जज्जी
  • कमलेश जाटव
  • रघुराज कंसाना

मंत्री तुलसी सिलावट भी लापता

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद-सूत्र 

पिछले कई घंटों से फोन आ रहा बंद 

स्टाफ को लोकेशन बताने से किया मना 

06:28 March 10

शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- कांग्रेस के आंतरिक मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा

  • Shivraj Singh Chouhan, former #MadhyaPradesh CM: This is Congress' internal matter and I would not like to comment on it. We had said on the first day that we are not interested in bringing down the government. pic.twitter.com/zZUjU2Qc2V

    — ANI (@ANI) March 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • शिवराज सिंह चौहान का बयान
  • यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा
  • हमें सरकार को नीचे गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है

01:12 March 10

दिग्विजय सिंह का बयान, कहा- स्वाइन फ्लू से पीड़ित है सिंधिया, इसलिए नहीं हो पा रहा कोई संपर्क

  • दिग्विजय सिंह का बयान
  • स्वाइन फ्लू से पीड़ित है सिंधिया, इसलिए नहीं हो पा रहा कोई संपर्क
  • जो सही कांग्रेसी है वही कांग्रेस में रहेगा

23:58 March 09

सज्जन सिंह वर्मा का बयान, कहा- 5 साल चलेगी कमलनाथ सरकार

सज्जन सिंह वर्मा

23:49 March 09

उमंग सिंघार का बयान, कहा- सिंधिया भी हैं कांग्रेस के साथ

उमंग सिंघार
  • कैबिनेट बैठक से बाहर आए उमंग सिंघार का बयान.
  • कहा- सिंधिया भी हैं कांग्रेस के साथ

23:41 March 09

कांग्रेस नेता राहुल गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे

23:38 March 09

कल शाम पांच बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

कल शाम पांच बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक.

23:38 March 09

कैबिनेट बैठक के बाद पीसी शर्मा का बयान

23:35 March 09

सांसद सीएम कमलनाथ का बयान, कहा- उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा, जो माफिया की मदद से अस्थिरता पैदा कर रही हैं

  • सीएम कमलनाथ का बयान.
  • "उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो माफिया की मदद से अस्थिरता पैदा कर रही हैं"
  • "मेरी सबसे बड़ी ताकत मप्र के लोगों का विश्वास और प्यार है, मैं उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो सरकार में अस्थिरता पैदा कर रही हैं".

23:14 March 09

मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों ने सीएम को सौंपा इस्तीफा

Cabinet meeting
कैबिनेट बैठक
  • सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने अपने सामूहिक त्यागपत्र मुख्यमंत्री को सौंपें.
  • मंत्रियों ने माननीय मुख्यमंत्री से मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करने का अनुरोध किया.

22:46 March 09

राज्यपाल लालजी टंडन की छुट्टी हुई कैंसिल

  • राज्यपाल लालजी टंडन की छुट्टी हुई कैंसिल.
  • कल लखनऊ से भोपाल लौटेंगे राज्यपाल.

22:45 March 09

सीएम आवास में कैबिनेट मीटिंग जारी

  • सीएम आवास में कैबिनेट मीटिंग जारी.
  • मुख्य सचिव एसआर मोहंती सहित कई मंत्री मौजूद.

21:32 March 09

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चुने जा सकते हैं बीजेपी विधायक दल के नेता- सूत्र

  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चुने जा सकते हैं विधायक दल के नेता.
  • कल विधायकों की बैठक में हो सकता है फैसला.

21:10 March 09

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम आवास पहुंचे

  • पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सीएम आवास पहुंचे.
  • सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.

21:01 March 09

बेंगलुरू के आदर्श पाम रीट्रीट पर पहुंचे सभी 19 MLA, एक और MLA के बेंगलुरू पहुंचने की खबर

  • बेंगलुरू के आदर्श पाम रीट्रीट पर पहुंचे सभी 19 MLA
  • सभी MLAs को रात में आगसना ले जाया जाएगा.
  • केसी वेणुगोपाल ने कांग्रेस नेताओं डी के शिवकुमार, दिनेश गुंडुराव और सिद्धारमैया को कॉल कर पता लगाने की कोशिश की कि कहां है सारे MLAs.
  • सुरक्षाकर्मी MLAs की सुरक्षा के लिए सिविल ड्रेस में तैनात.
  • एक और MLA के बेंगलुरू पहुंचने की खबर.

21:00 March 09

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक

  • सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ ने बुलाई कैबिनेट बैठक.

20:52 March 09

रात 9.30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सिंधिया- सूत्र

सोनिया गांधी का आवास
  • सूत्र के हवाले से खबर- रात 9.30 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं सिंधिया

20:45 March 09

गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बैठक जारी

  • गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे शिवराज सिंह चौहान, बैठक जारी.
  • बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री निरोत्तम मिश्रा भी मौजूद.
  • मध्य प्रदेश की राजनीति में बड़े उठा-पटक के संकेत.
  • बैठकों का दौर लगातार जारी है.

20:37 March 09

जेपी नड्डा से शिवराज कर रहे मुलाकात

  • दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिवराज कर रहे मुलाकात.

20:34 March 09

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंथन जारी

  • बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक संजय पाठक, विश्वास सारंग और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच मंथन जारी

20:32 March 09

पूर्व सीएम शिवराज सिंह करेंगे पत्रकारों से बात

  • प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह करेंगे पत्रकारों से बात

20:31 March 09

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सागर से भोपाल के लिए हुए रवाना

  • नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव भोपाल के लिए हुए रवाना.
  • सागर से पहुंच रहे हैं भोपाल.

20:29 March 09

ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के लिए रवाना

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल के लिए रवाना.
  • चार्टर्ड प्लेन से आ रहे हैं भोपाल.

20:09 March 09

प्रदेश के सियासी संकट पर वीडी शर्मा का बयान, कहा- कांग्रेस की अंतर्कलह है जो खुलकर सामने आ रही है

  • कांग्रेस की अंतर्कलह है जो खुलकर सामने आ रही है- वीडी शर्मा.
  • "सिंधिया ने पहले ही कहा था सड़को पर आएंगे, तब कमलनाथ ने मजाक उड़ाया था".
  • "दिग्विजय पर्दे के पीछे सरकार चला रही है".

20:07 March 09

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे सीएम हाउस

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी पहुंचे सीएम हाउस.
  • सीएम कमलनाथ से करेंगे मुलाकात.

20:02 March 09

दिल्ली में सिंधिया से बात करेंगे सचिन पायलट

  • आज रात दिल्ली में सिंधिया से बात करेंगे सचिन पायलट.
  • राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट को कांग्रेस ने सौंपी बात करने की जिम्मेदारी.

19:59 March 09

सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के सभी बीजेपी विधायक कल भोपाल जाएंगे

  • सांसद शंकर लालवानी और इंदौर के सभी बीजेपी विधायक कल भोपाल जाएंगे.
  • विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे सभी विधायक.

19:38 March 09

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके आवास पर वापस पहुंचे

Jyotiraditya Scindia
ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके आवास पर वापस पहुंचे.

19:30 March 09

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल लौटेंगे भौपाल, करीब एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए थे शिवराज

  • पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कल लौटेंगे भौपाल.
  • कल सुबह 6:40 की रेगुलर फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे.
  • करीब एक हफ्ते से दिल्ली में डेरा जमाए थे शिवराज.

19:27 March 09

अपने आवास से खुद गाड़ी लेकर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रधानमंत्री आवास के बाहर लगा मीडिया का जमावडा

पीएम आवास के बाहर ईटीवी भारत
  • अपने आवास से खुद गाड़ी लेकर निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया.
  • प्रधानमंत्री आवास के बाहर लगा मीडिया का जमावडा.

19:21 March 09

बेंगलुरु में हैं ये 6 मंत्री और 11 विधायक

मंत्री

  • तुलसी सिलावट
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर
  • इमरती देवी
  • प्रभुराम चौधरी
  • महेंद्र सिसोदिया

विधायक 

  • मुन्ना लाल गोयल
  • गिरिराज दंडोतिया
  • ओपी भदोरिया
  • वीरेंद्र यादव
  • जसपाल जुजी
  • कमलेश जाटव
  • राजवर्धन सिंह
  • रघुराज कंसाना
  • सुरेश धाकड़
  • हरदीप डंग
  • रक्षा सिरोंया जसवंत

19:12 March 09

बीजेपी विधायक दल की बैठक कल, गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए

  • बीजेपी विधायक दल की बैठक कल.
  • शाम 7:00 बजे बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में होगी बैठक.
  • गोपाल भार्गव ने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए.
  • होली के दिन बुलाई गई आपात बैठक

19:09 March 09

मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना

  • मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना

19:08 March 09

दिग्विजय सिंह पहुंचे सीएम हाउस

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह
  • भोपाल दिग्विजय सिंह पहुंचे मुख्यमंत्री निवास.
  • मध्य प्रदेश के प्रभारी डीजीपी राजेंद्र कुमार पहुंचे भी मुख्यमंत्री निवास.
  • मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी पहुंचे मुख्यमंत्री निवास.

19:06 March 09

भोपाल BJP कार्यालय में तेज हुई हलचल, संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चल रही है बैठक

  • भोपाल BJP कार्यालय में तेज हुई हलचल.
  • संगठन मंत्री सुहास भगत और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच बंद कमरे में चल रही है बैठक.
  • प्रदेश उपाध्यक्ष रामेस्वर शर्मा पहुँचे प्रदेश कार्यलय.

18:34 March 09

सीएम हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ

  • सीएम हाउस पहुंचे मुख्यमंत्री कमलनाथ, आठ बजे कर सकते हैं प्रेस कांफेंस

18:31 March 09

मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया

Scindia is trending at the top on Twitter
ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया
  • मध्यप्रदेश में सियासी संकट के बाद ट्विटर पर टॉप पर ट्रेंड कर रहे हैं सिंधिया

18:20 March 09

कर्नाटक बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली को सौपीं गई ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी

Arvind Limbavali
अरविंद लिंबावली
  • कर्नाटक बीजेपी के जनरल सेक्रेटरी अरविंद लिंबावली को सौपीं गई ऑपरेशन लोटस की जिम्मेदारी.

18:18 March 09

भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ, सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कर सकते हैं ऐलान- सूत्र

  • भोपाल पहुंचे सीएम कमलनाथ.
  • सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का कर सकते हैं ऐलान- सूत्र.

18:05 March 09

HAL प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे तमाम मंत्री और विधायक

  • HAL प्राइवेट एयरपोर्ट पर प्राइवेट जेट से पहुंचे तमाम मंत्री और विधायक.
  • एयरपोर्ट से सीधे पहुंचेगें रिसोर्ट.

17:59 March 09

दो मंत्री भोपाल रवाना

  • मंत्री लाखन सिंह और मंत्री डा. गोविन्द सिंह एक ही विमान से ग्वालियर से भोपाल रवाना

17:45 March 09

सिंधिया बन सकते हैं PCC चीफ

  • सूत्रों के हवाले से खबर ज्योतिरादित्य सिंधिया को कुछ ही देर में पीसीसी चीफ बनाने की घोषणा हो सकती है
  • सीएम कमलनाथ भोपाल पहुंचकर एलान कर सकते हैं.

17:45 March 09

सोनिया गांधी से मुलाकात कर निकले सीएम कमलनाथ

सीएम कमलनाथ का बयान
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान
  • बीजेपी  हमेशा खरीद फरोख्त की कोशिश करती है
  • सर्वसम्मति से लिया जाएगा राज्यसभा के उम्मीदवार पर फैसला
  • राष्ट्रीय अध्यक्ष से वर्तमान तमाम राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा

16:56 March 09

सिंधिया समर्थक 17 विधायक और मंत्री लापता, किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क

list
गायब हुए मंत्री और विधायकों की को लिस्ट
  • सिंधिया समर्थक 17 विधायक और मंत्री लापता.
  • किसी से नहीं हो पा रहा संपर्क.
  • CID के अधिकारी जांच में जुटे.
  • सभी के बंगलों पर लगी समर्थकों की भारी भीड़.

इन विधायकों और मंत्रियों से नहीं हो पा रहा संपर्क

  • गिर्राज दंडोतिया
  • गोविंद सिंह राजपूत
  • प्रद्युम्न सिंह
  • इमरती देवी
  • यशवंत जाटव
  • ओपी भदौरिया
  • महेंद्र सिंह सिसोदिया
  • जशपाल सिंह जज्जी
  • कमलेश जाटव
  • रघुराज कंसाना

मंत्री तुलसी सिलावट भी लापता

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद-सूत्र 

पिछले कई घंटों से फोन आ रहा बंद 

स्टाफ को लोकेशन बताने से किया मना 

Last Updated : Mar 10, 2020, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.