ETV Bharat / state

Live Update: अब जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा

Live Update of Corona Second Wave
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 6:40 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 4:12 PM IST

16:08 April 22

अब जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा

  • सीएम शिवराज सिंह ने नवीन जिंदल से की बात. 
  • अब जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा.
  • मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की.
  • डीआरडीओ ऑक्सीजन की आपूर्ति में प्रदेश का सहयोग करेगा.

13:03 April 22

शाम 6.30 बजे सीएम का संबोधन

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा नगरीय क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को #COVID19 की रोकथाम के संबंध में संबोधन

    (वीसी के माध्यम से)

    दिनांकः आज (गुरूवार) 22 अप्रैल 2021
    समय: शाम 6ः30 बजे
    स्थान: मुख्यमंत्री निवास@CMMadhyaPradesh #MPFightsCorona pic.twitter.com/PdiHolZYHy

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 6.30 बजे सीएम आवास से नगरीय क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में वर्चुअल बैठक के जरिये संबोधित करेंगे.

11:39 April 22

पति-पत्नी को साथ भर्ती नहीं करने पर अस्पताल में तोड़फोड़

ग्वालियर में कोविड संक्रमित दंपति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर हंगामा हो गया, सिविल अस्पताल में पत्नी को भर्ती करने और पति को रेफर करने पर ये हंगामा हुआ. परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल में की तोड़फोड़, देर रात किला गेट स्थित अस्पताल में की गई तोड़फोड़, पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग खड़े हुए. पुलिस ने रामकिशन खंडेलवाल और दो अन्य पर मामला दर्ज किया है, ग्वालियर थाना क्षेत्र का है मामला.

11:24 April 22

इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

  • मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र जी के निधन से बहुत दुःख पहुंचा है।

    राज्य के इतिहास व संस्कृति को समृद्ध करने और 'मध्यप्रदेश के रणबांकुरे' व 'मध्यप्रदेश के सूरमा' जैसी अमूल्य पुस्तकों के सृजन के लिए सदैव याद किया जायेगा।

    यह प्रदेश की अपूरणीय क्षति है। ॐ शांति! pic.twitter.com/4zzf4Ii8MD

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा- प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र के निधन की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है. राज्य के इतिहास व संस्कृति को समृद्ध करने और 'मध्यप्रदेश के रणबांकुरे' व 'मध्यप्रदेश के सूरमा' जैसी अमूल्य पुस्तकों के सृजन के लिए सदैव याद किया जायेगा. यह प्रदेश की अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति!

10:23 April 22

कोरोना संक्रमण पर सीएम की हाई लेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11.30 बजे बुलाई अधिकारियों की बैठक, जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के अलावा नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. जहां दवाओं और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, कोरोना कर्फ्यू, ऑक्सीजन की आपूर्ति, इंजेक्शन की आपूर्ति के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. साथ ही मंत्रियों को दिए गए कोरोना नियंत्रण के प्रभार के प्रभावी क्रियान्वयन पर उच्च अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये जा सकते हैं.

08:29 April 22

इंदौर: 6000 बेड के कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू

इंदौर के राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा निर्मित अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, कोरोना महामारी की वजह से जान गवां रहे हजारों लोगों के लिए इंदौर से राहत भरी खबर है क्योंकि वहां राधा स्वामी सत्संग व्यास में मध्य भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है, जहां 6000 मरीजों के लिए उपचार की तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, पहले चरण में 1100 बेड पर सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती करने की शुरुआत आज से हो गई है.

06:41 April 22

एमपी में आज से बैंकों के समय में बड़ा बदलाव

भोपाल। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की वर्चुअल बैठक में ये निर्णय लिया गया. इसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा. मसलन कोरोना काल के दौरान रोजाना महज 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 मई तक प्रभावी रहेगा. कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ने के चलते विभिन्न बैंकों की सिफारिश पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने शासन को सुझाव भेजा था, जिसे शासन ने मान लिया है. इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि नकदी निकासी और जमा करना, एनईएफटी, आरटीजीएस, ड्राफ्ट और सरकारी कारोबार इस दौरान हो सकेगा.

06:31 April 22

जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा

भोपाल। राज्य में बुधवार को 13,107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,811 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 75 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,788 हो गया है, जबकि 9035 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 82,268 मरीज एक्टिव हैं.

मोक्ष के लिए मारामारी! जमीन पर 9 शवों का अंतिम संस्कार

16:08 April 22

अब जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा

  • सीएम शिवराज सिंह ने नवीन जिंदल से की बात. 
  • अब जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा.
  • मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की.
  • डीआरडीओ ऑक्सीजन की आपूर्ति में प्रदेश का सहयोग करेगा.

13:03 April 22

शाम 6.30 बजे सीएम का संबोधन

  • मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा नगरीय क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को #COVID19 की रोकथाम के संबंध में संबोधन

    (वीसी के माध्यम से)

    दिनांकः आज (गुरूवार) 22 अप्रैल 2021
    समय: शाम 6ः30 बजे
    स्थान: मुख्यमंत्री निवास@CMMadhyaPradesh #MPFightsCorona pic.twitter.com/PdiHolZYHy

    — Jansampark MP (@JansamparkMP) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 6.30 बजे सीएम आवास से नगरीय क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 की रोकथाम के संबंध में वर्चुअल बैठक के जरिये संबोधित करेंगे.

11:39 April 22

पति-पत्नी को साथ भर्ती नहीं करने पर अस्पताल में तोड़फोड़

ग्वालियर में कोविड संक्रमित दंपति को एक साथ भर्ती नहीं करने पर हंगामा हो गया, सिविल अस्पताल में पत्नी को भर्ती करने और पति को रेफर करने पर ये हंगामा हुआ. परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल में की तोड़फोड़, देर रात किला गेट स्थित अस्पताल में की गई तोड़फोड़, पुलिस मौके पर पहुंची तो हंगामा करने वाले भाग खड़े हुए. पुलिस ने रामकिशन खंडेलवाल और दो अन्य पर मामला दर्ज किया है, ग्वालियर थाना क्षेत्र का है मामला.

11:24 April 22

इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्रा के निधन पर मुख्यमंत्री ने जताया दुख

  • मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र जी के निधन से बहुत दुःख पहुंचा है।

    राज्य के इतिहास व संस्कृति को समृद्ध करने और 'मध्यप्रदेश के रणबांकुरे' व 'मध्यप्रदेश के सूरमा' जैसी अमूल्य पुस्तकों के सृजन के लिए सदैव याद किया जायेगा।

    यह प्रदेश की अपूरणीय क्षति है। ॐ शांति! pic.twitter.com/4zzf4Ii8MD

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा- प्रसिद्ध इतिहासकार डॉ. सुरेश मिश्र के निधन की खबर से बहुत दुःख पहुंचा है. राज्य के इतिहास व संस्कृति को समृद्ध करने और 'मध्यप्रदेश के रणबांकुरे' व 'मध्यप्रदेश के सूरमा' जैसी अमूल्य पुस्तकों के सृजन के लिए सदैव याद किया जायेगा. यह प्रदेश की अपूरणीय क्षति है. ॐ शांति!

10:23 April 22

कोरोना संक्रमण पर सीएम की हाई लेवल मीटिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11.30 बजे बुलाई अधिकारियों की बैठक, जिसमें मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के अलावा नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. जहां दवाओं और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, कोरोना कर्फ्यू, ऑक्सीजन की आपूर्ति, इंजेक्शन की आपूर्ति के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जा सकते हैं. साथ ही मंत्रियों को दिए गए कोरोना नियंत्रण के प्रभार के प्रभावी क्रियान्वयन पर उच्च अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण निर्देश दिये जा सकते हैं.

08:29 April 22

इंदौर: 6000 बेड के कोविड केयर सेंटर में उपचार शुरू

इंदौर के राधा स्वामी सत्संग व्यास द्वारा निर्मित अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, कोरोना महामारी की वजह से जान गवां रहे हजारों लोगों के लिए इंदौर से राहत भरी खबर है क्योंकि वहां राधा स्वामी सत्संग व्यास में मध्य भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार है, जहां 6000 मरीजों के लिए उपचार की तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, पहले चरण में 1100 बेड पर सामान्य लक्षणों वाले मरीजों को भर्ती करने की शुरुआत आज से हो गई है.

06:41 April 22

एमपी में आज से बैंकों के समय में बड़ा बदलाव

भोपाल। कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की वर्चुअल बैठक में ये निर्णय लिया गया. इसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा. मसलन कोरोना काल के दौरान रोजाना महज 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेंगी. यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 मई तक प्रभावी रहेगा. कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ने के चलते विभिन्न बैंकों की सिफारिश पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने शासन को सुझाव भेजा था, जिसे शासन ने मान लिया है. इस बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कहा गया है कि नकदी निकासी और जमा करना, एनईएफटी, आरटीजीएस, ड्राफ्ट और सरकारी कारोबार इस दौरान हो सकेगा.

06:31 April 22

जिंदल स्टील ऑक्सीजन प्रदेश को पूरा सहयोग करेगा

भोपाल। राज्य में बुधवार को 13,107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,811 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 75 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 4,788 हो गया है, जबकि 9035 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. अब तक प्रदेश में 3,59,755 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 82,268 मरीज एक्टिव हैं.

मोक्ष के लिए मारामारी! जमीन पर 9 शवों का अंतिम संस्कार

Last Updated : Apr 22, 2021, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.