भोपाल। भोपाल में डाक विभाग के सहायक निदेशक एसके दीक्षित (उम्र 55) का डांस करते-करते अटैक आने से निधन हो गया. ये घटना 16 मार्च की रात की है. इसका वीडियो सोमवार को सामने आया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि गीत-संगीत के दौरान डांस कर रहे डाक विभाग के अधिकारी अचानक गिर गए. कुछ लोग उन्हें संभाल रहे हैं. इसके बाद वहां हड़कंप मच गया, इस घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग हतप्रभ रह गए.
हॉकी टूर्नामेंट के सांस्कृतिक कार्यक्रम की घटना: हार्ट अटैक से मौत की घटना भोपाल में चल रहे राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान की है. डाक अधिकारी के अचानक गिरने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस गाने पर डाक अधिकारी दीक्षित डांस कर रहे थे, उसके बोल थे 'बस आज की रात है जिंदगी कल हम कहां तुम कहां'. इस गीत पर डांस करते-करते वह काल के गाल में समा गए. एक मिनट के इस वीडियो में आखिरी के 10 सेकंड में वह दोस्तों के बीच से डांस करते हुए गिर जाते हैं.
Must Read : ये खबरें भी पढ़ें...
|
घटना का वीडियो बनाने वाले हतप्रभ : डांस के दौरान अचानक गिरने के बाद डाक अधिकारी को उनके साथी उन्हें पंपिंग आदि करते हैं लेकिन फिर भी उठ नहीं पाते. डाक विभाग के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल बीपी षडंगी ने इस बारे में बताते हुए कहा कि ''एसके दीक्षित और सभी लोग टूर्नामेंट के फाइनल के पहले चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस और मस्ती कर रहे थे. इस दौरान दीक्षित भी गानों पर डांस करते हुए सभी दोस्तों के साथ खुशियां मना रहे थे. लेकिन अचानक सब खत्म हो गया''. इस घटना का वीडियो बना रहे चौबे जी बताते हैं कि उनको तो एहसास ही नहीं हुआ कि एसके दीक्षित को अटैक आया है. क्योंकि वह डांस करते हुए एकदम से उनके सामने ही आकर गिर गए. डाक अधिकारी को अटैक के बाद आनन-फानन में डाक कार्यालय से पास के अस्पताल ले जाया गया. चेकअप के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं.