ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में 55 पार की नो एंट्री, नेताओं की जोर आजमाइश शुरू - leaders above 55 years old in bjp

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, की बीजेपी के संगठन विस्तार में 55 पार वाले नेताओं की एंट्री नहीं रहेगी, इसी कारण अब नेताओं ने संगठन और मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है.

Leaders older than 55 years will not get place in BJP
55 पार की नो एंट्री
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब नेताओं ने संगठन और मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंच रहे बड़ी संख्या में नेता संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, की बीजेपी के संगठन विस्तार में 55 पार वाले नेताओं को एंट्री नहीं मिलेगी.

बीजेपी नेता काट रहे कार्यालय का चक्कर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा अपनी नई कार्यकारिणी घोषित करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस बार सिर्फ युवाओं को मौका मिलेगा. ऐसे में 55 से ज्यादा उम्र के लोगों को इस कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिलेगा. इस खबर के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में हलचल मची हुई है, यदि उम्र तय होती है तो वह इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. यही वजह है कि अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीजेपी प्रदेश कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

सारे अधिकार अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व के पास

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि उम्र का क्राइटेरिया तय करना अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व के पाले में है. यह जरूर है कि इस बार युवाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

सिंधिया खेमा भी लाइन में

संगठन में स्थान पाने के लिए सिंधिया ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है. सिंधिया चाहते हैं कि 2 से 3 लोगों को संगठन में जगह मिल सके. इसमें एक से दो प्रवक्ता व एक चेहरे को संगठन में स्थान दिलाने की चाहत रखते हैं. सिंधिया के चहेते माने जाने वाले प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे पंकज चतुर्वेदी के साथ विधायक मनोज चौधरी और रक्षा सीनोरिय को संगठन में रखने के लिए सिंधिया जोर लगा रहे हैं.

बीजेपी से इनको मिल सकती है जगह

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ललिता यादव और लता वानखेड़े, चंबल से संध्या राय, जबलपुर से विनोद मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह और नरेंद्र मरावी, भोपाल से आलोक शर्मा, झाबुआ से संगीता सोनी, निमाड़ से बेल सिंह पुरिया और माया नारोलिया का नाम चर्चा में है.

माना जा रहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में युवाओं को मौका देना चाहती है. शायद यही वजह है कि जब प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा थी, तो उस समय भी युवा चेहरा वीडी शर्मा के नाम पर मुहर लगी थी. उसके बाद अब प्रदेश में नई कार्यकारणी में भी युवा चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

तीन कार्यकाल के बाद विस्तार

बीजेपी प्रदेश रहे अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और राकेश सिंह के बाद अब नए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के कार्यकाल में कार्यकारणी का विस्तार होने जा रहा है. ऐसे में लंबे अंतराल के बाद अब प्रदेश कार्यसमिति का गठन हो रहा है. इसीलिए अनुमान भी लगाया जा रहा है कि संगठन में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाव में बीजेपी की बंपर जीत के बाद अब नेताओं ने संगठन और मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पहुंच रहे बड़ी संख्या में नेता संगठन महामंत्री सुहास भगत से मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, की बीजेपी के संगठन विस्तार में 55 पार वाले नेताओं को एंट्री नहीं मिलेगी.

बीजेपी नेता काट रहे कार्यालय का चक्कर

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा अपनी नई कार्यकारिणी घोषित करने जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस बार सिर्फ युवाओं को मौका मिलेगा. ऐसे में 55 से ज्यादा उम्र के लोगों को इस कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिलेगा. इस खबर के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में हलचल मची हुई है, यदि उम्र तय होती है तो वह इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. यही वजह है कि अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीजेपी प्रदेश कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं.

सारे अधिकार अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व के पास

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि उम्र का क्राइटेरिया तय करना अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व के पाले में है. यह जरूर है कि इस बार युवाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलेगा.

बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल

सिंधिया खेमा भी लाइन में

संगठन में स्थान पाने के लिए सिंधिया ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है. सिंधिया चाहते हैं कि 2 से 3 लोगों को संगठन में जगह मिल सके. इसमें एक से दो प्रवक्ता व एक चेहरे को संगठन में स्थान दिलाने की चाहत रखते हैं. सिंधिया के चहेते माने जाने वाले प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहे पंकज चतुर्वेदी के साथ विधायक मनोज चौधरी और रक्षा सीनोरिय को संगठन में रखने के लिए सिंधिया जोर लगा रहे हैं.

बीजेपी से इनको मिल सकती है जगह

इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की ललिता यादव और लता वानखेड़े, चंबल से संध्या राय, जबलपुर से विनोद मिश्रा, शहडोल से हिमाद्री सिंह और नरेंद्र मरावी, भोपाल से आलोक शर्मा, झाबुआ से संगीता सोनी, निमाड़ से बेल सिंह पुरिया और माया नारोलिया का नाम चर्चा में है.

माना जा रहा है कि अब भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में युवाओं को मौका देना चाहती है. शायद यही वजह है कि जब प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर चर्चा थी, तो उस समय भी युवा चेहरा वीडी शर्मा के नाम पर मुहर लगी थी. उसके बाद अब प्रदेश में नई कार्यकारणी में भी युवा चेहरे देखने को मिल सकते हैं.

तीन कार्यकाल के बाद विस्तार

बीजेपी प्रदेश रहे अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और राकेश सिंह के बाद अब नए प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के कार्यकाल में कार्यकारणी का विस्तार होने जा रहा है. ऐसे में लंबे अंतराल के बाद अब प्रदेश कार्यसमिति का गठन हो रहा है. इसीलिए अनुमान भी लगाया जा रहा है कि संगठन में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.