भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि वे हमारे पुराने मित्र हैं और एक मित्र के नाते मुलाकात होती रहती है. वहीं चाचौड़ा को जिला बनाने की लक्ष्मण सिंह की मांग पर शिवराज ने समर्थन किया और कहा जनप्रतिनिधियों की मांग जायज है. वे धरने पर बैठ रहे है तो इसका मतलब है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. चाचौड़ा को जिला बनाना चाहिए.
चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर एक दिन पहले ही विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने बड़े भाई और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बंगले के सामने धरना दिया था. जिसके बाद लक्ष्मण सिंह का पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इसके पहले भी कई बार लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है. लक्ष्मण सिंह ने किसान कर्जमाफी और गौशाला बनाने को लेकर कई बार अपनी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं. बता दें लक्ष्मण सिंह पहले बीजेपी से राजगढ़ से सांसद रह चुके हैं. उसके बाद बीजेपी छोड़ कांग्रेस में पहुंचे थे. वर्तमान में चाचौड़ा सीट से कांग्रेस विधायक हैं और कई बार अपनी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने को लेकर लक्ष्मण सिंह चर्चा में रहते हैं.