भोपाल। कमलनाथ कैबिनेट ने बुधवार को चाचौड़ा, नागदा और मैहर को जिला बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, इसके साथ ही प्रदेश में अब 55 जिले हो जाएंगे. वहीं चाचौड़ा को जिला बनाए जाने पर कांग्रेस विधायक व दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने सीएम कमलनाथ और अपने भाई का आभार व्यक्त किया है.
इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह ने बेंगलुरु में बागी विधायकों से मिलने गए राज्यसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने और विधायकों से नहीं मिलने देने की घटना की निंदा की. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि दिग्विजय सिंह को कांग्रेस विधायकों से मिलने से रोकना गलत है, जबकि लोकतंत्र में सभी को मतदाताओं से मिलने का अधिकार है.
विधायक ने कहा कि दिग्विजय सिंह राज्यसभा के प्रत्याशी है और विधायक मतदाता हैं. अगर इस तरह से प्रत्याशी को मतदाताओं से मिलने से रोका जाएगा तो कल के दिन आम चुनाव में भी लोग मतदाता से नहीं मिल पाएंगे, ये उनका संवैधानिक अधिकार है. वो तो भाजपा के विधायकों से भी मिल सकते हैं. फिर तो ये कांग्रेस के ही विधायक हैं.
चाचाौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर लंबे समय से विधायक लक्ष्मण सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और बयानबाजी करते रहे हैं, जबकि मैहर को जिला बनाने के लिए बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी भी कई बार सीएम से मुलाकात कर चुके हैं.