ETV Bharat / state

बालेंदु शुक्ला की वापसी पर बोले लाखन सिंह, कहा- बीजेपी और सिंधिया से दुखी लोग कांग्रेस में आते रहेंगे

बालेंदु शुक्ला की 10 साल बाद कांग्रेस में वापसी पर पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि, बीजेपी और सिंधिया से दुखी दूसरे लोग भी धीरे-धीरे करके कांग्रेस में शामिल होंगे.

lakhan-singh-yadav-statement-on-balendu-shukla-joins-congress
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 9:23 PM IST

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज होकर 10 साल पहले कांग्रेस छोड़ने वाले बालेंदु शुक्ला ने आज अपनी घर वापसी कर ली है. ग्वालियर- चंबल के कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में शुक्ला ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह और लाखन सिंह यादव भी मौजूद थे. बालेंदु शुक्ल के कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद लाखन सिंह यादव ने कहा कि बालेंदु शुक्ल मुख्य रूप से कांग्रेस के ही थे, लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपमानित होने की वजह से वे दूसरे दलों में जाते रहे हैं. अब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में पहुंच गए हैं, इसलिए उन्होंने घर वापसी कर ली है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी और सिंधिया से दुखी दूसरे लोग भी धीरे-धीरे करके कांग्रेस में शामिल होंगे.

बालेंदु शुक्ला को लेकर पूर्व मंत्री का बयान

एक ब्राह्मण नेता के तौर पर ग्वालियर- चंबल और पूरे मध्यप्रदेश में बालेंदु शुक्ला जाने जाते हैं. चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी और वे किस सीट से उम्मीदवार होंगे कि नहीं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ग्वालियर चंबल की राजनीति में ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस की ये सफलता अहम मानी जा रही है.

दरअसल कांग्रेस का मानना है कि, ग्वालियर चंबल की सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए ब्राह्मण और दलित मतदाताओं का समर्थन जरूरी है. ऐसी स्थिति में बालेंदु शुक्ला की कांग्रेस में वापसी कराई गई है. बीजेपी में 10 साल रहते हुए शुक्ला सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के 6 साल तक अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था. हालांकि उन्होंने बीजेपी छोड़ने की वजह बीजेपी में अपनी उपयोगिता न होना बताया है.

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराज होकर 10 साल पहले कांग्रेस छोड़ने वाले बालेंदु शुक्ला ने आज अपनी घर वापसी कर ली है. ग्वालियर- चंबल के कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मौजूदगी में शुक्ला ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह और लाखन सिंह यादव भी मौजूद थे. बालेंदु शुक्ल के कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद लाखन सिंह यादव ने कहा कि बालेंदु शुक्ल मुख्य रूप से कांग्रेस के ही थे, लेकिन ग्वालियर चंबल संभाग में ज्योतिरादित्य सिंधिया से अपमानित होने की वजह से वे दूसरे दलों में जाते रहे हैं. अब खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में पहुंच गए हैं, इसलिए उन्होंने घर वापसी कर ली है. उन्होंने कहा है कि, बीजेपी और सिंधिया से दुखी दूसरे लोग भी धीरे-धीरे करके कांग्रेस में शामिल होंगे.

बालेंदु शुक्ला को लेकर पूर्व मंत्री का बयान

एक ब्राह्मण नेता के तौर पर ग्वालियर- चंबल और पूरे मध्यप्रदेश में बालेंदु शुक्ला जाने जाते हैं. चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी और वे किस सीट से उम्मीदवार होंगे कि नहीं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन ग्वालियर चंबल की राजनीति में ब्राह्मण मतदाताओं को साधने के लिए कांग्रेस की ये सफलता अहम मानी जा रही है.

दरअसल कांग्रेस का मानना है कि, ग्वालियर चंबल की सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए ब्राह्मण और दलित मतदाताओं का समर्थन जरूरी है. ऐसी स्थिति में बालेंदु शुक्ला की कांग्रेस में वापसी कराई गई है. बीजेपी में 10 साल रहते हुए शुक्ला सामान्य निर्धन वर्ग आयोग के 6 साल तक अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था. हालांकि उन्होंने बीजेपी छोड़ने की वजह बीजेपी में अपनी उपयोगिता न होना बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.