भोपाल। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के कारण अब राजधानी भोपाल के अस्पतालों और ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी होने लगी है. रोजाना की तुलना में बहुत कम लोग ही ब्लड बैंक आकर ब्लड डोनेशन कर पा रहे हैं, जिसके चलते जरूरतमंदों को समय पर खून मिलने में दिक्कत आ रही है.
ऐसी स्थिति भोपाल के हमीदिया अस्पताल में देखने को मिल रही है, जहां ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन बहुत कम हो रहा है, लेकिन वहीं अब जूनियर डॉक्टर मदद के लिए आगे आए हैं और ब्लड डोनेट कर रहे हैं, ताकि ब्लड बैंक में इतना ब्लड है कि किसी मरीज को जरूरत पड़ने पर उसके लिए उपलब्ध हो सके.
बता दें कि आज आरएसओ सर्जरी विभाग की जूनियर डॉक्टर डॉ. मेघा ने बैंक में ब्लड डोनेशन किया और इसके साथ ही हमीदिया अस्पताल का स्टाफ जरूरत पड़ने पर ब्लड डोनेशन भी कर रहा है.