ETV Bharat / state

दूसरे राज्यों में फंसे एक लाख से अधिक मजदूर ट्रेन से वापस लाए जाएंगे - मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन

दूसरे राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के एक लाख से ज्यादा मजदूरों को लाने के लिए सरकार स्पेशल ट्रेन चला रही है. जिससे शनिवार को 347 मजदूर लाए गए हैं.

labores trapped in other states will be brought back by special train
दूसरे राज्यों में फंसे 1 लाख से अधिक मजदूर ट्रेन से वापस लाए जाएंगे
author img

By

Published : May 2, 2020, 8:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग एक लाख से अधिक मजदूर अब भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और इन मजदूरों को रेल मार्ग से वापस लाने की शुरुआत हो गई है. पहली श्रमिक ट्रेन शनिवार सुबह भोपाल के मिसरोद स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 347 मजदूर आए हैं. अपर मुख्य सचिव आई़ सी.पी. केशरी की तरफ से जारी बयान के अनुसार वर्तमान में मप्र के 50 हजार मजदूर महाराष्ट्र में, 30 हजार गुजरात में, 8 हजार मजदूर तमिलनाडु में, 5 हजार मजदूर कर्नाटक में, 10 हजार मजदूर आंध्र प्रदेश में और 3 हजार मजदूर गोवा में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को रेल मार्ग से वापस लाया जाएगा.

  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा में फंसे अपने श्रमिक भाइयों से कहना चाहता हूं कि आप जरा भी चिंता न करें। संकट की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के साथ मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है। हम आपको सकुशल घर लायेंगे।#IndiaFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दूसरे प्रदेशों से जो मजदूर वापस लाए जा रहे हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है. शनिवार सुबह महाराष्ट्र के नासिक से भोपाल पहुंची पहली श्रमिक ट्रेन से आए मजदूरों को विशेष बसों से उनके गांव तक भेजा गया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार अब तक 40 हजार से अधिक मजदूरों को बसों के माध्यम से वापस लाने में सफल हुई है. ये मजदूर राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग से वापस लाए गए और अपने घरों को पहुंच चुके हैं. वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट करके सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के लगभग एक लाख से अधिक मजदूर अब भी दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और इन मजदूरों को रेल मार्ग से वापस लाने की शुरुआत हो गई है. पहली श्रमिक ट्रेन शनिवार सुबह भोपाल के मिसरोद स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से 347 मजदूर आए हैं. अपर मुख्य सचिव आई़ सी.पी. केशरी की तरफ से जारी बयान के अनुसार वर्तमान में मप्र के 50 हजार मजदूर महाराष्ट्र में, 30 हजार गुजरात में, 8 हजार मजदूर तमिलनाडु में, 5 हजार मजदूर कर्नाटक में, 10 हजार मजदूर आंध्र प्रदेश में और 3 हजार मजदूर गोवा में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को रेल मार्ग से वापस लाया जाएगा.

  • महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और गोवा में फंसे अपने श्रमिक भाइयों से कहना चाहता हूं कि आप जरा भी चिंता न करें। संकट की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के साथ मैं और पूरी मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है। हम आपको सकुशल घर लायेंगे।#IndiaFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दूसरे प्रदेशों से जो मजदूर वापस लाए जा रहे हैं, उनका स्वास्थ्य परीक्षण किए जाने के बाद ही उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है. शनिवार सुबह महाराष्ट्र के नासिक से भोपाल पहुंची पहली श्रमिक ट्रेन से आए मजदूरों को विशेष बसों से उनके गांव तक भेजा गया है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार राज्य सरकार अब तक 40 हजार से अधिक मजदूरों को बसों के माध्यम से वापस लाने में सफल हुई है. ये मजदूर राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों से सड़क मार्ग से वापस लाए गए और अपने घरों को पहुंच चुके हैं. वहीं सीएम शिवराज ने ट्वीट करके सभी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.