जाकिर नाईक के आरोपों पर गरमाई सियासत, दिग्विजय ने पीएम और अमित शाह से की खंडन करने की मांग
भोपाल/ दिल्ली। जाकिर नाईक के आरोपों पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जाकिर नाईक के आरोपों का खंडन करने की मांग की है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो माना जाएगा कि देशद्रोही जाकिर नाईक का आरोप सही है. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय के आरोपों का खंडन किया है.
जाकिर नाईक के आरोपों पर गरमाई सियासत, दिग्विजय ने पीएम और अमित शाह से की खंडन करने की मांग
एक दूसरे को टोपी पहनाते रहे कैलाश और दिग्विजय
इंदौर। इंदौर में मकर संक्रांति के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह एक-दूसरे से गर्मजोशी से मिले. इस दौरान विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह को मालवी टोपी पहनाई, तो दिग्विजय ने भी कैलाश विजयवर्गीय को टोपी पहनाकर उनका आभार जताया. दोनों नेता एक दूसरे के गले मिले साथ ही जमकर हंसी ठिठोली हुई.
एक दूसरे को टोपी पहनाते रहे कैलाश और दिग्विजय
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूनियन सिविल कोड पर रखी अपनी बात, कहा- 'एक हैं हिन्दू-मुसलमान के वंशज'
खंडवा। बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी मंगलवार को खंडवा पहुंचे, यहां उन्होंने समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण पर चर्चा की. सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक ही हैं, दोनों के वंशज भी एक हैं. उन्होंने कहा कि इसे इंडोनेशिया के मुसलमान मानते हैं.
सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यूनियन सिविल कोड पर रखी अपनी बात, कहा- 'एक हैं हिन्दू-मुसलमान के वंशज'
महाकाल की शरण में पहुंचे जगदंबिका पाल, भस्म आरती में हुए शामिल
उज्जैन। संसदीय स्टैंडिंग कमेटी अर्बन डेवलेपमेंट के चेयरमैन जगदंबिका पाल महाकाल मंदिर पहुंचे, यहां वे भस्म आरती में शामिल हुए. उनके साथ संसदीय स्टैंडिंग कमेटी अर्बन डेवलपमेंट के सदस्य भी थे. ये सभी इंदौर में चलने वाली मेट्रो सहित अमृत मिशन और स्वच्छ भारत की स्थिति का जायजा लेने के लिए इंदौर पहुंचे थे. ॉ
महाकाल की शरण में पहुंचे जगदंबिका पाल, भस्म आरती में हुए शामिल
RSS एक खतरनाक और देश में उत्पात मचाने वाला संगठन है- मंत्री लाखन सिंह यादव
मुरैना। प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने RSS को लेकर विवादित बयान दिया. यादव ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक खतरनाक संगठन है, जो देश में उत्पात मचाने का काम करता है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी परिसर में लगने वाली शाखाओं को प्रतिबंधित करने के लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा.
RSS एक खतरनाक और देश में उत्पात मचाने वाला संगठन है- मंत्री लाखन सिंह यादव
नगर निगम के दो हिस्से करने से पहले मेरी लाश के दो टुकड़े करने होंगे- आलोक शर्मा
भोपाल। भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने को लेकर एक बार फिर सियासी घमासान शुरू हो गया है. महापौर आलोक शर्मा ने मध्यप्रदेश सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर भोपाल के दो टुकड़े होते हैं तो उन्हें मेरी लाश पर से होकर गुजरना होगा.
नगर निगम के दो हिस्से करने से पहले मेरी लाश के दो टुकड़े करने होंगे- आलोक शर्मा
आयकर विभाग के रडार पर हनीट्रैप के आरोपी, शुरु हुई पूछताछ
भोपाल। बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में सभी एजेंसियां जांच करने में जुटी हैं. इनकम टैक्स विभाग ने हनीट्रैप की मुख्य आरोपी श्वेता जैन सहित सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. आयकर विभाग के अधिकारी सभी आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग को आरोपियों के खिलाफ बड़े सबूत मिले हैं. पूछताछ के लिए पुलिस आरोपियों को लेकर आयकर विभाग के कार्यालय पहुंची.
आयकर विभाग के रडार पर हनीट्रैप के आरोपी, शुरु हुई पूछताछ
सावरकर के फोटो वाली कॉपियां बांटने पर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्राचार्य निलंबित
रतलाम। रतलाम के मलवासा गांव में स्थित शासकीय स्कूल में बीते दिनों वीर सावरकर के फोटो लगी कॉपियां बांटने का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत होने पर उज्जैन के संभागायुक्त ने स्कूल के प्राचार्य आरएनके रावत को निलंबित कर दिया है. संभागायुक्त की इस कार्रवाई की कर्मचारी संगठनों और बीजेपी नेताओं ने निंदा करते हुए निलंबन वापस लेने की मांग की है.
सावरकर के फोटो वाली कॉपियां बांटने पर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त प्राचार्य निलंबित
बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
भोपाल। प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने अब एक और निर्णय लिया है. जिसके तहत पांचवीं और आठवीं क्लास की परीक्षाओं का पैटर्न एमपी बोर्ड परीक्षा के आधार पर बनाया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि यह भविष्य की दृष्टि से एक अच्छा फैसला है, क्योंकि इससे रजिल्ट में सुधार होगा.
बोर्ड पैटर्न पर होगी 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने की तैयारी, हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागी सरकार
भोपाल। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर अब प्रदेश सरकार लगाम लगाने की तैयारी कर रही है. जबलपुर हाईकोर्ट की फटकार के बाद स्कूल शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है. स्कूल फीस नियामक अधिनियम के जरिए अब शिक्षा विभाग प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाएगी. अगले सत्र से इसे लागू कर दिया जाएगा.
प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाने की तैयारी, हाईकोर्ट की फटकार के बाद जगी सरकार
प्रदेश में पहली बार होगी राज्यस्तरीय मोरेक प्रतियोगिता, 300 खिलाड़ी लेंगे भाग
भोपाल। कैरम के एक प्रकार मोरेक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता अगले महीने फरवरी में राजधानी भोपाल में आयोजित की जाने वाली है. इस प्रतियोगिता में करीब 300 खिलाड़ी भाग लेंगे और इससे चयनित खिलाड़ी मार्च में होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होंगे. ये प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी.
प्रदेश में पहली बार होगी राज्यस्तरीय मोरेक प्रतियोगिता, 300 खिलाड़ी लेंगे भाग
MP में मकर संक्रांति की धूम, लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी
प्रदेशभर में लोगों ने उत्साह के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया. श्रद्धालुओं ने जगह-जगह आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने उज्जैन के क्षिप्रा नदी में स्नान कर बाबा महाकाल के दर्शन किए. वहीं मंडला में भी नर्मदा के तट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ा, इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया.