मेष राशि: भाग प्रतिशत- 89%
व्यापार अच्छा रहेगा, सरकारी एवं प्राइवेट नौकरी जातक लाभान्वित होंगे. आपसी तकरार से मन दुःखी होगा. संतान से संबंधित परेशानी हो सकती है. प्रेमी संबंधों में मनमुटाव होगा. ननिहाल पक्ष से नाराजगी हो सकती है.
वृषभ राशि: भाग्य प्रतिशत- 70%
संतान संबंधित चिंता हो सकती है. लव लाइफ वालों के लिए समय अच्छा बीतेगा. सेहत अस्वस्थ रहेगी. किसी बात को लेकर मन दुःखी होगा. माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें. प्रॉपर्टी खरीदने बेचने संबंधित कार्य में रुकावट होगी. जीवन साथी से दूरी बनेगी.
मिथुन राशि: भाग प्रतिशत- 55%
वाहन धीरे चलाएं चोट लग सकती है. प्रत्येक कार्य में आज विघ्न उत्पन्न होंगे. ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा. आज के दिन दौड़ भाग अधिक होगी. इंश्योरेंस से रुका हुआ धन मिल सकता है. छोटे भाई बहनों से मिलना होगा. कर्मचारी का सहयोग मिलेगा. धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे.
कर्क राशि: भाग्य प्रतिशत- 77%
दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. साझेदारी व्यापार की सहमति बनेगी. अविवाहित के लिए नए संबंध बनेंगे. प्रेम संबंधों के बीच आज दरार बनेगी. शेयर बाजार में निवेश आज नुकसानदायक रहेगा. खुदरा व्यापारी, फुटकर और फेरीवाले जातक आज अच्छा मुनाफा कमाएंगे.
सिंह राशि: भाग्य प्रतिशत- 70%
पहले से चल रहा खराब स्वास्थ्य में अब सुधार होगा. सेहत अच्छी रहेगी, मन अशांत रहेगा. लोन एवं कर्ज से संबंधित अगर प्रयासरत हैं तो आज सफलता मिलेगी. धन का आगमन होगा. अपने गुस्से पर नियंत्रण रखें विवाद से बचे. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
कन्या राशि: भाग्य प्रतिशत- 65%
विद्यार्थी का पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा. मन उच्चाटन होगा. संतान संबंधित चिंता रहेगी. प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए समय उत्तम रहेगा. खर्च अधिक होगा. यात्रा संभव है. शेयर बाजार में निवेश हानिकारक हो सकता है.
तुला राशि: भाग्य प्रतिशत- 65%
व्यापार में आज अच्छा मुनाफा होगा. बड़े व्यापारियों से मेल मिलाप बढ़ेगा. कोई नए कार्य की योजना बनेगी. मन में उदासी रहेगी. मन डरा सा रहेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य में रुकावटें आएंगी. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. वाहन धीरे चलाएं चोट चेपट लग सकती है.
ओडिशा सांसद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप, बहू ने महिला थाने में दर्ज की शिकायत
वृश्चिक राशि: भाग्य प्रतिशत- 70%
कोई छोटी यात्रा हो सकती है. परिवार में मेलजोल बढ़ेगा. कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा. नौकरी से संबंधी व्यक्तियों को तरक्की होगी. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. दांपत्य जीवन में मनमुटाव होगा. व्यापार अच्छा रहेगा.
धनु राशि: भाग्य प्रतिशत- 75%
आज धन का लेनदेन सोच समझ कर करें. उधारी दिया पैस डूब सकता है. परिवारिक संबंधित चिंता रहेगी. यात्रा हो सकती है. किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होंगे. शत्रु शांत होंगे. ननिहाल पक्ष का सहयोग मिलेगा.
मकर राशि: भाग्य प्रतिशत- 91%
आज सभी सोचे हुए काम पूरे होंगे. दिन अच्छा रहेगा, व्यापार में मुनाफा अच्छा होगा. सेहत को लेकर चल रही परेशानी समाप्त होगी. धन की प्राप्ति होगी. पारिवारिक मेलजोल बढ़ेगा. परिवार में समय व्यतीत होगा.
तालिबान पर बोले CM योगी- अफगान में महिलाओं और बच्चों का कत्लेआम, कुछ बेशर्म कर रहे हैं समर्थन
कुंभ राशि: भाग्य प्रतिशत- 55%
खर्च अधिक होगा, यात्रा संभव है. खान-पान का ध्यान रखें. स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है. डॉक्टर के पास जाना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में नोकझोंक हो सकती है. आज के दिन नौकरी में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है. इसलिए आज का दिन लापरवाही ना करें.
मीन राशि: भाग्य प्रतिशत- 91%
व्यापार अच्छा रहेगा, मुनाफा भी अच्छा होगा. काम के चलते व्यस्त रहेंगे, थकान होगी. कर्मचारी संबंधित परेशानी होगी. ननिहाल पक्ष से मेल मिलाप होगा. कोर्ट कचहरी से संबंधित राहत मिलेगी. शत्रु शांत होंगे. किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी.