भोपाल। देश सहित मध्यप्रदेश में तेज हवाओं के बाद जोरदार बारिश का सिलसिला शुरु हो गया है. इस बारिश से किसान काफी चिंतित हैं. जिन किसानों ने अपनी फसल काटकर खेतों में रखा है, उनके लिए भी यह एक चिंता का विषय बना हुआ है.
कोरोना वायरस के कहर को झेल रहे मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. राजधानी भोपाल और इसके आसपास के क्षेत्र में देर रात से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक हवा के ऊपरी भाग में 1.5 किलोमीटर पर दक्षिण गुजरात और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवात बना हुआ है. इसक साथ ही दक्षिण पूर्व राजस्थान से पोस्टल कर्नाटक तक एक द्रोणिका 900 मीटर की ऊंचाई तक बनी हुई है जो गुजरात से होकर गुजर रही है. जिसकी वजह से मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है.
होशंगाबाद के इटारसी में सुबह से शुरु हुई तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां कर्फ्यू में सुबह 8 से 11 बजे तक ढील दी गई थी लेकिन बारिश की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके और अपना जरुरी सामान नहीं खरीद सके.
महाकाल की नगरी उज्जैन में कल शाम से ही मौसम बिगड़ गया है. अचानक करवट और तेज हवाएं चलती रही और देर रात को बारिश शुरू हो गई. बारिश का सिलसिला लगातार जारी है.
अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी और बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल के अलावा होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल के जिलों में, नीमच, मंदसौर, टीकमगढ़, छतरपुर और सागर जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज हवा चलेगी और बारिश की भी संभावना है.