भोपाल। राजधानी में गणेश विसर्जन के दौरान हुए खटलापुरा हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रदेश सरकार ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए थे. जिसका निश्चित समय भी निर्धारित किया गया था, बावजूद इसके जांच समय पर पूरी नहीं हो पाई है और1 सप्ताह का बढ़ा दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक जांच में कई तथ्यों पर बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं. वहीं कई विभागों से पूछताछ होना बाकि है. जिसके चलते जांच कमेटी को 1 सप्ताह का अतिरिक्त समय दिया गया है.
जांच कमेटी संबंधित विभागों के बयान दर्ज कर 8 अक्टबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके अलावा घटना स्थल पर मौजूद लोगों के भी बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जल्दी शुरु की जाएगी. बता दें जांच कमेटी को 16 सितंबर को आदेश जारी कर 15 दिन के अंदर साक्ष्य उपलब्ध और बयान दर्ज कराने का समय दिया गया था.