भोपाल। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने देर रात मंत्रालय में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की है. उमा भारती केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत करने आई थीं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए पहले ही बता दिया था कि वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट को प्रदेश में शुरू करने के लिए बात करेंगी.
दरअसल मंत्रालय में हुई मुख्यमंत्री से मुलाकात में उमा भारती ने केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर चर्चा की है. केंद्र सरकार आचार संहिता लगने से पहले इस योजना को शुरू करना चाहती हैं. 30 हजार करोड़ का यह प्रोजेक्ट भारत का पहला रिवर इंटर लिंकिंग प्रोजेक्ट होगा. माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से मात्र सात हजार लोग प्रभावित होंगे.
बता दें कि केंद्र सरकार के केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट योजना में 6.53 हेक्टर जमीन की सिंचाई केवल मध्यप्रदेश में ही हो जाएगी. इससे मध्य प्रदेश को सिंचाई के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा साथ ही इस योजना से मध्य प्रदेश के 70 लाख लोगों को पीने का पानी भी मिल सकेगा. इस प्रोजेक्ट की सहमति मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सरकार के वर्ष 2005 में ही हो चुकी थी हालांकि माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद इस प्रोजेक्ट को मध्य प्रदेश में भी हरी झंडी मिल जाएगी.