ETV Bharat / state

होलिका उत्सव पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, देर रात तक जमे रहे श्रोता - भोपाल

भोपाल के विट्ठल मार्केट चौराहा पर होलिका दहन के मौके पर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देश भर के वरिष्ठ कवि शामिल हुए और श्रोताओं को खूब हंसाया.

kavi sammelan on Holika dahan
होलिका उत्सव पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 4:53 AM IST

भोपाल। होलिका उत्सव के अवसर पर राजधानी के विट्ठल मार्केट चौराहा पर वंदे मातरम उत्सव समिति के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. देश भर से आए वरिष्ठ कवियों ने अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से देर रात तक श्रोताओं को हंसाया.

होलिका उत्सव पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन

पिछले 15 वर्षों से आयोजित हो रहे कवि सम्मेलन में हर वर्ष देश के कई बड़े कवि शामिल होते हैं. इस हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता जमे रहे. विट्ठल मार्केट पर आयोजित किए गए इस हास्य कवि सम्मेलन के दौरान होलिका उत्सव और रंग पंचमी प्रेम भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है. इस दौरान लोगों ने अपील की है कि होली के इस त्यौहार को अच्छी क्वालिटी की गुलाल के साथ ही मनाएं. रंगों का इस्तेमाल ना करें ताकि जल संरक्षण भी किया जा सके और पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

कवि सम्मेलन के दौरान कवि मदन मोहन समर, यश धुरंधर, डॉ. कमलेश द्विवेदी, शोभना ऋतु शुक्ला, राहुल बजरंगी, निशा पंडित, आंसर काबरी, नम्रता श्रीवास्तव, मुकेश शांडिल्य, हरी विट्ठल 'धूमकेतु' के द्वारा कई हास्य कविताएं सुनाई गई है. कवि सम्मेलन के दौरान आज की राजनीति पर भी जमकर कटाक्ष किए गए हैं तो वहीं प्रदेश में चल रही राजनैतिक हलचल को भी कवियों ने हास्य के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया है जिसे श्रोताओं ने भी खूब पसंद किया है .

भोपाल। होलिका उत्सव के अवसर पर राजधानी के विट्ठल मार्केट चौराहा पर वंदे मातरम उत्सव समिति के द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. देश भर से आए वरिष्ठ कवियों ने अपनी हास्य कविताओं के माध्यम से देर रात तक श्रोताओं को हंसाया.

होलिका उत्सव पर हुआ हास्य कवि सम्मेलन

पिछले 15 वर्षों से आयोजित हो रहे कवि सम्मेलन में हर वर्ष देश के कई बड़े कवि शामिल होते हैं. इस हास्य कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोता जमे रहे. विट्ठल मार्केट पर आयोजित किए गए इस हास्य कवि सम्मेलन के दौरान होलिका उत्सव और रंग पंचमी प्रेम भाव और आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है. इस दौरान लोगों ने अपील की है कि होली के इस त्यौहार को अच्छी क्वालिटी की गुलाल के साथ ही मनाएं. रंगों का इस्तेमाल ना करें ताकि जल संरक्षण भी किया जा सके और पानी की बर्बादी को रोका जा सके.

कवि सम्मेलन के दौरान कवि मदन मोहन समर, यश धुरंधर, डॉ. कमलेश द्विवेदी, शोभना ऋतु शुक्ला, राहुल बजरंगी, निशा पंडित, आंसर काबरी, नम्रता श्रीवास्तव, मुकेश शांडिल्य, हरी विट्ठल 'धूमकेतु' के द्वारा कई हास्य कविताएं सुनाई गई है. कवि सम्मेलन के दौरान आज की राजनीति पर भी जमकर कटाक्ष किए गए हैं तो वहीं प्रदेश में चल रही राजनैतिक हलचल को भी कवियों ने हास्य के माध्यम से लोगों के सामने प्रस्तुत किया है जिसे श्रोताओं ने भी खूब पसंद किया है .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.