ETV Bharat / state

सिंधिया और शिवराज के लाल संभालेंगे प्रचार की कमान, युवा सम्मेलन को करेंगे संबोधित - bhopal news

विधानसभा उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है. वैसे ही बीजेपी की तैयारियां और तेज होती जा रही है. अब तक चुनाव प्रचार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया सक्रिए नजर आ रहे थे. लेकिन अब दोनों सिसायी दिग्गजों के बेटे भी उपचुनाव में प्रचार करते नजर आएंगे. शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया दोनों सोमवार को रायसेन में होने वाले युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

Karthikeya and Mahaaryaman will address youth conference
कार्तिकेय और महाआर्यमन करेंगे युवा सम्मेलन को संबोधित
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:55 AM IST

भोपाल। 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया हैं. एक समय एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शिवराज और सिंधिया आज एक ही मंच पर एक ही राजनीतिक पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं. तो वहीं इस बार एक नई जोड़ी पहली बार दिखाई दे रही है. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन दोनों राजनीतिक मैदान में एक साथ पहली बार दिखाई देंगे. दोनों भोपाल में होने वाले युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कार्तिकेय चौहान चार साल से राजनीति में हैं सक्रिय

सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान पिछले चार सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. वे बीजेपी युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. कार्तिकेय लगातार अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा वे विदिशा, सीहोर बरेली, बाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्तिकेय काफी एक्टिव हैं और यहां पर उन्हें युवाओं के बीच काफी पसंद भी किया जाता है. कार्तिकेय भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं और शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं.

कार्तिकेय करते रहते है लोगों की मदद

24 अगस्त को विदिशा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर जाने के बाद कार्तिकेय चौहान पूरी तरह सक्रिय रहे. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी लोगों से लगातार संपर्क बनाए रहे और इस क्षेत्र में आ रही समस्याओं को भी उन्होंने लगातार सीएम को अवगत कराया. जबकि तत्काल प्रभाव से प्रशासन के माध्यम से लोगों तक राहत भी पहुंचाई. यहां तक की अगले ही दिन कार्तिकेय चौहान स्वयं इन सभी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गए थे और उन्होंने स्वयं बोट में बैठकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा भी किया था.

जूनियर सिंधिया भी एक्टिव

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी अब राजनीति में धीरे-धीरे पारंगत होते जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने पिता के लिए प्रचार किया था. तो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी लगातार लोगों के बीच सक्रिय नजर आते हैं. हालांकि अभी तक उन्हें सक्रिय राजनीति में नहीं देखा गया है और ना ही वह किसी बड़े मंच पर कभी भाषण देते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया एक ही मंच पर एक साथ नजर आएंगे.

21 सितंबर को युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे

सोमवार को रायसेन में स्थित श्रीराम परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह युवा सम्मेलन स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के पक्ष में आयोजित किया गया है. जिसे संबोधित करने के लिए विशेष तौर पर महाआर्यमन सिंधिया और कार्तिकेय चौहान को आमंत्रित किया गया है. इस इस युवा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक रामपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

उपचुनाव से पहले महाआर्यमन सिंधिया और कार्तिकेय चौहान का राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होना, इस बात का भी संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश में यह दोनों ही युवा अपने राजनीतिक भविष्य को पूरी मजबूती के साथ स्थापित करेंगे. क्योंकि इन दोनों ही युवा नेताओं के भारी संख्या में समर्थक प्रदेश भर में मौजूद है. वहीं दिग्गज नेताओं के यह दोनों बेटे अगर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होते हैं तो दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस की ओर से जयवर्धन सिंह और नकुलनाथ को ही युवा नेता के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है. लेकिन अगर महाआर्यमन सिंधिया और कार्तिकेय चौहान उपचुनाव में सक्रिय होकर सभाओं को संबोधित करेंगे तो निश्चित रूप से यह दोनों युवा कांग्रेस नेताओं को बड़ी टक्कर दे सकते हैं.

भोपाल। 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार शुरू कर दिया हैं. एक समय एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शिवराज और सिंधिया आज एक ही मंच पर एक ही राजनीतिक पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे हैं. तो वहीं इस बार एक नई जोड़ी पहली बार दिखाई दे रही है. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन दोनों राजनीतिक मैदान में एक साथ पहली बार दिखाई देंगे. दोनों भोपाल में होने वाले युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

कार्तिकेय चौहान चार साल से राजनीति में हैं सक्रिय

सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान पिछले चार सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. वे बीजेपी युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं. कार्तिकेय लगातार अपने पिता के विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय रहते हैं. इसके अलावा वे विदिशा, सीहोर बरेली, बाड़ी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्तिकेय काफी एक्टिव हैं और यहां पर उन्हें युवाओं के बीच काफी पसंद भी किया जाता है. कार्तिकेय भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी भी हैं और शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक विरासत को संभालने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहे हैं.

कार्तिकेय करते रहते है लोगों की मदद

24 अगस्त को विदिशा क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में पानी भर जाने के बाद कार्तिकेय चौहान पूरी तरह सक्रिय रहे. इस दौरान वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी लोगों से लगातार संपर्क बनाए रहे और इस क्षेत्र में आ रही समस्याओं को भी उन्होंने लगातार सीएम को अवगत कराया. जबकि तत्काल प्रभाव से प्रशासन के माध्यम से लोगों तक राहत भी पहुंचाई. यहां तक की अगले ही दिन कार्तिकेय चौहान स्वयं इन सभी ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंच गए थे और उन्होंने स्वयं बोट में बैठकर बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा भी किया था.

जूनियर सिंधिया भी एक्टिव

वहीं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी अब राजनीति में धीरे-धीरे पारंगत होते जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने अपने पिता के लिए प्रचार किया था. तो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी लगातार लोगों के बीच सक्रिय नजर आते हैं. हालांकि अभी तक उन्हें सक्रिय राजनीति में नहीं देखा गया है और ना ही वह किसी बड़े मंच पर कभी भाषण देते हुए दिखाई दिए हैं. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महा आर्यमन सिंधिया एक ही मंच पर एक साथ नजर आएंगे.

21 सितंबर को युवा सम्मेलन को संबोधित करेंगे

सोमवार को रायसेन में स्थित श्रीराम परिसर में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह युवा सम्मेलन स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के पक्ष में आयोजित किया गया है. जिसे संबोधित करने के लिए विशेष तौर पर महाआर्यमन सिंधिया और कार्तिकेय चौहान को आमंत्रित किया गया है. इस इस युवा सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे और पूर्व मंत्री एवं बीजेपी विधायक रामपाल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.

उपचुनाव से पहले महाआर्यमन सिंधिया और कार्तिकेय चौहान का राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय होना, इस बात का भी संकेत दे रहा है कि आने वाले समय में प्रदेश में यह दोनों ही युवा अपने राजनीतिक भविष्य को पूरी मजबूती के साथ स्थापित करेंगे. क्योंकि इन दोनों ही युवा नेताओं के भारी संख्या में समर्थक प्रदेश भर में मौजूद है. वहीं दिग्गज नेताओं के यह दोनों बेटे अगर राजनीति में पूरी तरह सक्रिय होते हैं तो दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस की ओर से जयवर्धन सिंह और नकुलनाथ को ही युवा नेता के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है. लेकिन अगर महाआर्यमन सिंधिया और कार्तिकेय चौहान उपचुनाव में सक्रिय होकर सभाओं को संबोधित करेंगे तो निश्चित रूप से यह दोनों युवा कांग्रेस नेताओं को बड़ी टक्कर दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.