ETV Bharat / state

यूपी के जौनपुर जेल में काटी थी भोपाल के कार सेवकों ने सजा, ईटीवी भारत से साझा किए अनुभव - राम मंदिर का शिलान्यास

अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले राजधानी भोपाल भी पूरी तरह से भगवा मय हो गई है, भोपाल के कई कार सेवकों ने 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान जौनपुर जेल में सजा काटी थी, उन्ही में से एक राजेश शर्मा ने ईटीवी भारत से उन दिनों की बातों को साझा किया.

Ashoka Garden residents celebrating the festival
उत्सव मनाते अशोका गार्डन वासी
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Aug 4, 2020, 2:26 PM IST

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले राजधानी भोपाल भी पूरी तरह से भगवा मय हो गई है. अशोका गार्डन क्षेत्र में हर घर पर भगवा झंडा लहरा रहा है. राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. अशोका गार्डन में रहने वाले राजेश शर्मा भी साल 1990 में अयोध्या पहुंचे थे, लेकिन उन्हें और उनके साथियों को पुलिस ने जौनपुर जेल में बंद कर दिया था. कार सेवक राजेश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आज उनका सपना पूरा होने जा रहा है.

उत्सव मनाते अशोका गार्डन वासी

साल 1990 में अयोध्या पहुंचे हजारों कार सेवकों को पुलिस ने जेलों में बंद कर दिया था, इस दौरान भोपाल के भी कुछ कार सेवक उत्तर प्रदेश पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस ने जौनपुर जेल में बंद कर दिया था. इन्ही में से एक कार सेवक राजेश शर्मा हैं. राजेश शर्मा बतातें हैं कि वे और उनके साथी जब उत्तर प्रदेश पहुंचे तो पुलिस ने जबरन पकड़कर जौनपुर जेल में बंद कर दिया. उस वक्त आलम ये था कि पुलिस सभी कार सेवकों को जेल में डाल रही थी. आज भी राजेश शर्मा जेल से हुई रिहाई के पेपर्स संभाल कर रखे हैं. जिस पर जेलर की मुहर और साइन भी है. राजेश शर्मा ने कहा कि इतने लंबे इंतजार के बाद अब उनका सपना पूरा हो रहा है और इसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.

कार सेवक राजेश शर्मा राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में रहते हैं, इस पूरे क्षेत्र को भगवा झंडों से पाठ दिया गया है. इस इलाके के हर घर में भगवा झंडा लगाया जा रहा है. वहीं शाम को सभी घरों में दीप भी जलाए जाएंगे. राम जन्मभूमि के शिलान्यास को राजधानी के इलाके में एक उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है. यहां लोग जय-जय श्री राम के नारों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले राजधानी भोपाल भी पूरी तरह से भगवा मय हो गई है. अशोका गार्डन क्षेत्र में हर घर पर भगवा झंडा लहरा रहा है. राम मंदिर भूमि पूजन उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. अशोका गार्डन में रहने वाले राजेश शर्मा भी साल 1990 में अयोध्या पहुंचे थे, लेकिन उन्हें और उनके साथियों को पुलिस ने जौनपुर जेल में बंद कर दिया था. कार सेवक राजेश शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि आज उनका सपना पूरा होने जा रहा है.

उत्सव मनाते अशोका गार्डन वासी

साल 1990 में अयोध्या पहुंचे हजारों कार सेवकों को पुलिस ने जेलों में बंद कर दिया था, इस दौरान भोपाल के भी कुछ कार सेवक उत्तर प्रदेश पहुंचे थे. जिन्हें पुलिस ने जौनपुर जेल में बंद कर दिया था. इन्ही में से एक कार सेवक राजेश शर्मा हैं. राजेश शर्मा बतातें हैं कि वे और उनके साथी जब उत्तर प्रदेश पहुंचे तो पुलिस ने जबरन पकड़कर जौनपुर जेल में बंद कर दिया. उस वक्त आलम ये था कि पुलिस सभी कार सेवकों को जेल में डाल रही थी. आज भी राजेश शर्मा जेल से हुई रिहाई के पेपर्स संभाल कर रखे हैं. जिस पर जेलर की मुहर और साइन भी है. राजेश शर्मा ने कहा कि इतने लंबे इंतजार के बाद अब उनका सपना पूरा हो रहा है और इसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.

कार सेवक राजेश शर्मा राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन क्षेत्र में रहते हैं, इस पूरे क्षेत्र को भगवा झंडों से पाठ दिया गया है. इस इलाके के हर घर में भगवा झंडा लगाया जा रहा है. वहीं शाम को सभी घरों में दीप भी जलाए जाएंगे. राम जन्मभूमि के शिलान्यास को राजधानी के इलाके में एक उत्सव के रुप में मनाया जा रहा है. यहां लोग जय-जय श्री राम के नारों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2020, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.