ETV Bharat / state

CM शिवराज के लिए अभद्र भाषा बोलने का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार - मुरैना में विरोध प्रदर्शन

करणी सेना के आंदोलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. भोपाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक दर्जन लोगों को चिह्नित किया है. मुख्य आरोपी को हरियाणा से भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, करणी सेना ने साफ किया है कि सीएम के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करने वालों का उनके संगठन से कोई लेना-देना नहीं है.

Main accused of speaking abusive language for CM Shivraj arrested
CM शिवराज के लिए अभद्र भाषा बोलने का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:30 PM IST

भोपाल/मुरैना। राजधानी के पिपलानी पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारे लगाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में करणी सेना के दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ताओं पर केस किया. कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अभद्र भाषा को प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो महात्मा गांधी चौराहा से जम्बूरी मैदान के बीच बनाया गया है. वीडियो बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है. अब पुलिस वीडियो के आधार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले करणी सेना के अज्ञात कार्यकताओं की पहचान के प्रयास कर रही है. उसमें से कुछ की पहचान हो चुकी है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भोपाल पुलिस उसे हरियाणा से भोपाल ले कर आ रही है.

करणी सेना ने पल्ला झाड़ा : भोपाल पुलिस ने करणी सेना के एक कथित कार्यकर्ता को चिह्नित किया था, जिसने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. ये आरोपी एक दर्जन आरोपियों में से एक है. उसे पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस हरियाणा स्थित उसके घर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए इन युवकों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी का नाम ओकेंद्र राणा है. हालांकि करणी सेना ने इस पूरे मामले में पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था कि ये लोग हमारे साथी नही हैं और न ही करणी सेना ने इन्हें बुलाया था.

Main accused of speaking abusive language for CM Shivraj arrested
CM शिवराज के लिए अभद्र भाषा बोलने का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

देर रात तक भोपाल पहुंचेगा आरोपी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों ने चार पुलिसकर्मियों की टीम बनाई. गुरुवार को ओकेंद्र के घर हरियाणा पहुंचकर भोपाल पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस उसे लेकर हरियाणा से भोपाल के लिए निकल चुकी है. पुलिस उसे लेकर आज रात तक भोपाल पहुंच सकती है. उसके अलावा अभी बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है. पूछताछ में उसका कहना है कि फेमस होने के लिए उसने ऐसा किया है. बाकी पूछताछ उसके साथ भोपाल में की जाएगी.

Main accused of speaking abusive language for CM Shivraj arrested
CM शिवराज के लिए अभद्र भाषा बोलने का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

BJP समर्थक है या कांग्रेस से ताल्लुक रखता है CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक?

मुरैना में विरोध प्रदर्शन : करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में मुरैना में किरार-ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने रेस्ट हाउस से रैली निकाली. ये रैली न्यू कलेक्टोरेट पहुंची और एएसपी के साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गालियां देना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है. ऐसा संगठन किसी समाज का भला नहीं कर सकता. यह प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित कर रहा है. इसलिये ऐसे संगठन को प्रतिबंधित कर उसके सदस्यों पर मामला दर्ज किया जाए.

भोपाल/मुरैना। राजधानी के पिपलानी पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ नारे लगाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में करणी सेना के दर्जनभर से अधिक कार्यकर्ताओं पर केस किया. कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अभद्र भाषा को प्रयोग करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो महात्मा गांधी चौराहा से जम्बूरी मैदान के बीच बनाया गया है. वीडियो बुधवार देर शाम का बताया जा रहा है. अब पुलिस वीडियो के आधार पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले करणी सेना के अज्ञात कार्यकताओं की पहचान के प्रयास कर रही है. उसमें से कुछ की पहचान हो चुकी है. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भोपाल पुलिस उसे हरियाणा से भोपाल ले कर आ रही है.

करणी सेना ने पल्ला झाड़ा : भोपाल पुलिस ने करणी सेना के एक कथित कार्यकर्ता को चिह्नित किया था, जिसने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. ये आरोपी एक दर्जन आरोपियों में से एक है. उसे पकड़ने के लिए भोपाल पुलिस हरियाणा स्थित उसके घर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इस वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज करते हुए इन युवकों की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी का नाम ओकेंद्र राणा है. हालांकि करणी सेना ने इस पूरे मामले में पहले ही अपना रुख साफ कर दिया था कि ये लोग हमारे साथी नही हैं और न ही करणी सेना ने इन्हें बुलाया था.

Main accused of speaking abusive language for CM Shivraj arrested
CM शिवराज के लिए अभद्र भाषा बोलने का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

देर रात तक भोपाल पहुंचेगा आरोपी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस अधिकारियों ने चार पुलिसकर्मियों की टीम बनाई. गुरुवार को ओकेंद्र के घर हरियाणा पहुंचकर भोपाल पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस उसे लेकर हरियाणा से भोपाल के लिए निकल चुकी है. पुलिस उसे लेकर आज रात तक भोपाल पहुंच सकती है. उसके अलावा अभी बाकी साथियों की भी तलाश की जा रही है. पूछताछ में उसका कहना है कि फेमस होने के लिए उसने ऐसा किया है. बाकी पूछताछ उसके साथ भोपाल में की जाएगी.

Main accused of speaking abusive language for CM Shivraj arrested
CM शिवराज के लिए अभद्र भाषा बोलने का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

BJP समर्थक है या कांग्रेस से ताल्लुक रखता है CM शिवराज पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक?

मुरैना में विरोध प्रदर्शन : करणी सेना के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल करने के विरोध में मुरैना में किरार-ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने रेस्ट हाउस से रैली निकाली. ये रैली न्यू कलेक्टोरेट पहुंची और एएसपी के साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गालियां देना लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली घटना है. ऐसा संगठन किसी समाज का भला नहीं कर सकता. यह प्रदेश में अराजकता का माहौल निर्मित कर रहा है. इसलिये ऐसे संगठन को प्रतिबंधित कर उसके सदस्यों पर मामला दर्ज किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.