भोपाल। जिले में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका के साथ हुए बलात्कार का विरोध प्रदेशभर में देखा जा रहा है. जिसके चलते प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन और करणी सेना ने राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
रेपिस्ट को हैदराबाद पुलिस को सौंपने की मांग
देश में बलात्कार की घटनाओं को लेकर पूरे देश में आक्रोश है लेकिन ये घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहीं वजह है कि सीधी में एक टीचर के साथ दरिंदों ने बलात्कार किया. जिसका करणी सेना और प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार जल्द ही दोषियों को सजा देने में सक्षम नहीं है, तो वो इन अपराधियों को हैदराबाद पुलिस या जनता के हवाले कर दे.