भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद आज विधानसभा में कांतिलाल भूरिया ने विधायक पद की शपथ ले ली है. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कांतिलाल भूरिया को विधायक पद की शपथ दिलाई.
मध्यप्रदेश विधानसभा में एक सादे समारोह में सीएम कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ. इस मौके पर कांतिलाल भूरिया के समर्थकों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी के झाबुआ विधायक जीएस डामोर ने सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद झाबुआ विधानसभा सीट खाली हो गई थी. हाल ही में 21अक्टूबर को झाबुआ में उपचुनाव संपन्न हुआ, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया ने बड़ी जीत हासिल करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी भानु भूरिया को करीब 27 हजार मतों से हरा दिया. झाबुआ से विधायक चुने जाने के बाद आज कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर विधायक पद की शपथ ली.