ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची कमलप्रीत, घर में जश्न का माहौल, मां ने खुशी में बनाए लड्डू - Kamalpreet qualifyies for the finals

टोक्यो ओलंपिक में डिस्कस थ्रो में फाइनल में प्रवेश करने वाली पंजाब की कमलप्रीत के घर जश्न मनाने की तैयारी होने लगी है. कमलप्रीत के फाइनल में प्रवेश करने की खुशी में उनके घर लड्डू बनाए गए हैं.

Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची कमलप्रीत
Tokyo Olympics: डिस्कस थ्रो के फाइनल में पहुंची कमलप्रीत
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:15 PM IST

श्री मुक्तसर साहब। टोक्यों ओलंपिक में डिस्कस थ्रो के फाइनल में प्रवेश करने वाली कमलप्रीत से देश की उम्मीदें बढ़ गई है. कमलप्रीत अगर फिर से अपना प्रदर्शन दोहराती है तो पहली बार देश को एथिलेटिक्स में मैडल मिलेगा. डिस्कस थ्रो में 64 मीटर का थ्रो फेंककर कमलप्रीत मैडल जीतने की करीब पहुंच गई है.

कमलप्रीत की मां ने खुशी में बनाए लड्डू

कमलप्रीत के घर में बनने लगे लड्डू

ईटीवी भारत की टीम ने श्रीमुक्तसर साहब के कबरवाला गांव जाकर कमलप्रीत के परिवारवालों से बात की. कमलप्रीत के फाइनल में प्रवेश करने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. कमलप्रीत की मां ने बताया कि हमारी मेहनत सफल हो गई है. मनप्रीत के घर में खुशी के माहौल में लड्डू बनाए जा रहे हैं.

कमलप्रीत की मां ने कहा कि अब भगवान से यही अरदास है कि कमलप्रीत गोल्ड जीतकर अपने देश वापस आए.

बेटी के फाइनल में पहुंचने पर लड्डू बनाती मां
बेटी के फाइनल में पहुंचने पर लड्डू बनाती मां

Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर

मैडल जीतकर वापस आएगी कमलप्रीत

कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव की रहने वाली हैं. वह खुद कहती हैं कि वह पढ़ाई में कमजोर थीं जिसके बाद उनके कोच ने उनसे एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा था. वहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और वह चौथा स्थान हासिल कर पाईं थीं.

आप को बता दें कि साल 2019 में दोहा में हुए एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमलप्रीत पांचवें स्थान पर रही थी.

श्री मुक्तसर साहब में कमलप्रीत का घर
श्री मुक्तसर साहब में कमलप्रीत का घर

श्री मुक्तसर साहब। टोक्यों ओलंपिक में डिस्कस थ्रो के फाइनल में प्रवेश करने वाली कमलप्रीत से देश की उम्मीदें बढ़ गई है. कमलप्रीत अगर फिर से अपना प्रदर्शन दोहराती है तो पहली बार देश को एथिलेटिक्स में मैडल मिलेगा. डिस्कस थ्रो में 64 मीटर का थ्रो फेंककर कमलप्रीत मैडल जीतने की करीब पहुंच गई है.

कमलप्रीत की मां ने खुशी में बनाए लड्डू

कमलप्रीत के घर में बनने लगे लड्डू

ईटीवी भारत की टीम ने श्रीमुक्तसर साहब के कबरवाला गांव जाकर कमलप्रीत के परिवारवालों से बात की. कमलप्रीत के फाइनल में प्रवेश करने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. कमलप्रीत की मां ने बताया कि हमारी मेहनत सफल हो गई है. मनप्रीत के घर में खुशी के माहौल में लड्डू बनाए जा रहे हैं.

कमलप्रीत की मां ने कहा कि अब भगवान से यही अरदास है कि कमलप्रीत गोल्ड जीतकर अपने देश वापस आए.

बेटी के फाइनल में पहुंचने पर लड्डू बनाती मां
बेटी के फाइनल में पहुंचने पर लड्डू बनाती मां

Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर

मैडल जीतकर वापस आएगी कमलप्रीत

कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव की रहने वाली हैं. वह खुद कहती हैं कि वह पढ़ाई में कमजोर थीं जिसके बाद उनके कोच ने उनसे एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा था. वहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और वह चौथा स्थान हासिल कर पाईं थीं.

आप को बता दें कि साल 2019 में दोहा में हुए एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमलप्रीत पांचवें स्थान पर रही थी.

श्री मुक्तसर साहब में कमलप्रीत का घर
श्री मुक्तसर साहब में कमलप्रीत का घर
Last Updated : Jul 31, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.