श्री मुक्तसर साहब। टोक्यों ओलंपिक में डिस्कस थ्रो के फाइनल में प्रवेश करने वाली कमलप्रीत से देश की उम्मीदें बढ़ गई है. कमलप्रीत अगर फिर से अपना प्रदर्शन दोहराती है तो पहली बार देश को एथिलेटिक्स में मैडल मिलेगा. डिस्कस थ्रो में 64 मीटर का थ्रो फेंककर कमलप्रीत मैडल जीतने की करीब पहुंच गई है.
कमलप्रीत के घर में बनने लगे लड्डू
ईटीवी भारत की टीम ने श्रीमुक्तसर साहब के कबरवाला गांव जाकर कमलप्रीत के परिवारवालों से बात की. कमलप्रीत के फाइनल में प्रवेश करने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. कमलप्रीत की मां ने बताया कि हमारी मेहनत सफल हो गई है. मनप्रीत के घर में खुशी के माहौल में लड्डू बनाए जा रहे हैं.
कमलप्रीत की मां ने कहा कि अब भगवान से यही अरदास है कि कमलप्रीत गोल्ड जीतकर अपने देश वापस आए.
Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर
मैडल जीतकर वापस आएगी कमलप्रीत
कमलप्रीत कौर पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब जिले के बादल गांव की रहने वाली हैं. वह खुद कहती हैं कि वह पढ़ाई में कमजोर थीं जिसके बाद उनके कोच ने उनसे एक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कहा था. वहां उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा था और वह चौथा स्थान हासिल कर पाईं थीं.
आप को बता दें कि साल 2019 में दोहा में हुए एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमलप्रीत पांचवें स्थान पर रही थी.