ETV Bharat / state

कांग्रेस आलाकमान के साथ सीएम कमलनाथ की बैठक आज, अनुशासनहीनता पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

मध्यप्रदेश सरकार और संगठन में मचे घमासान के बाद सीएम कमलनाथ आज सोनिया गांधी से मीटिंग करने दिल्ली पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी मध्यप्रदेश को लेक सख्त कदम उठा सकती हैं.

सीएम कमलनाथ और सोनिया गांधी
author img

By

Published : Sep 7, 2019, 5:16 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के बाद सीएम कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मध्यप्रदेश के हालातों पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ और सोनिया गांधी के बीच होने वाली मीटिंग की मुख्य वजह पार्टी में चल रहा घमासान और अनुशासनहीनता है.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना का बयान

मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा
बैठक में आगामी निगम मंडल नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. संगठन और सरकार में जारी घमासान के बाद सोनिया गांधी ने सख्स रुख अपनाते हुए नेताओं को अनुशासन में रहने को कहा था. इसके बाद भी हालातों में पूरी तरह सुधार नहीं आया, जिसके बाद खुद सीएम कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं.

सोनिया गांधी उठा सकती हैं सख्त कदम
दीपक बावरिया द्वारा रिपोर्ट रिपोर्ट सौंपे जाने के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली रवाना हुए थे. चर्चा तो यहां तक है कि, सोनिया गांधी नाराज हैं और कलह को रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठा सकती हैं.

निकाय चुनाव तक पीसीसी चीफ पर फैसला टला
प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अलग-अलग गुटों के नेता अलग-अलग दावे कर रहे हैं, लेकिन, पीसीसी से मिल रही सूचना के अनुसार सोनिया गांधी ने आगामी चुनावों तक खासकर मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव तक संगठन में नए अध्यक्ष की ताजपोशी को टाल दिया है. हालांकि सिंधिया खेमा मानकर चल रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्दी प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं.

'एमपी के घटनाक्रम पर होगी चर्चा'
मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि विगत कुछ दिनों से भोपाल में जिस तरह की घटनाएं हुई, उस पर सोनिया गांधी ने सख्त रुख अख्तियार किया और कहा कि लोगों को अनुशासन में रहना चाहिए. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज सोनिया गांधी से मिल रहे हैं. वे प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी देंगे और आगे संगठन को किस तरह मजबूत किया जाए और भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इन सब पर चर्चा करेंगे.

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह के बाद सीएम कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मध्यप्रदेश के हालातों पर चर्चा करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कमलनाथ और सोनिया गांधी के बीच होने वाली मीटिंग की मुख्य वजह पार्टी में चल रहा घमासान और अनुशासनहीनता है.

कांग्रेस प्रवक्ता रवि सक्सेना का बयान

मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा
बैठक में आगामी निगम मंडल नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है. संगठन और सरकार में जारी घमासान के बाद सोनिया गांधी ने सख्स रुख अपनाते हुए नेताओं को अनुशासन में रहने को कहा था. इसके बाद भी हालातों में पूरी तरह सुधार नहीं आया, जिसके बाद खुद सीएम कमलनाथ दिल्ली पहुंचे हैं.

सोनिया गांधी उठा सकती हैं सख्त कदम
दीपक बावरिया द्वारा रिपोर्ट रिपोर्ट सौंपे जाने के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ दिल्ली रवाना हुए थे. चर्चा तो यहां तक है कि, सोनिया गांधी नाराज हैं और कलह को रोकने के लिए कोई सख्त कदम उठा सकती हैं.

निकाय चुनाव तक पीसीसी चीफ पर फैसला टला
प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अलग-अलग गुटों के नेता अलग-अलग दावे कर रहे हैं, लेकिन, पीसीसी से मिल रही सूचना के अनुसार सोनिया गांधी ने आगामी चुनावों तक खासकर मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव तक संगठन में नए अध्यक्ष की ताजपोशी को टाल दिया है. हालांकि सिंधिया खेमा मानकर चल रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्दी प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं.

'एमपी के घटनाक्रम पर होगी चर्चा'
मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि विगत कुछ दिनों से भोपाल में जिस तरह की घटनाएं हुई, उस पर सोनिया गांधी ने सख्त रुख अख्तियार किया और कहा कि लोगों को अनुशासन में रहना चाहिए. मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज सोनिया गांधी से मिल रहे हैं. वे प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम की जानकारी देंगे और आगे संगठन को किस तरह मजबूत किया जाए और भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इन सब पर चर्चा करेंगे.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में पिछले हफ्ते भर से ज्यादा चल रही कलह और लगातार सामने आ रहे अनुशासनहीनता के मामलों को लेकर आज सोनिया गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बीच चर्चा होने वाली है। कांग्रेसी सूत्रों की माने तो इस मीटिंग का मुद्दा प्रदेश कांग्रेस में चल रहे घमासान और अनुशासनहीनता को लेकर है। इसके अलावा इस बैठक में आगामी निगम मंडल नियुक्तियां और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। दरअसल प्रदेश में हुए घटनाक्रम को लेकर सोनिया गांधी को सख्त रुख अपनाना पड़ा था, तब जाकर माहौल शांत हुआ था। लेकिन अब भी पोस्टर वार और बयान बाजी की घटनाएं देखने को मिल रही हैं।ऐसे में आज होने वाली सोनिया गांधी और कमलनाथ की मुलाकात का मुख्य बिंदु पार्टी में अनुशासन और संगठनात्मक गतिविधियां ही हैं। हालांकि प्रदेश अध्यक्ष पद के चयन को लेकर भी चर्चा है। लेकिन कांग्रेस सूत्रों की माने, तो यह मामला फिलहाल करीब 6 महीने टलता नजर आ रहा है।


Body:दरअसल कांग्रेस पार्टी में जो पिछले दिनों से घमासान चल रहा है। उसके पीछे की मुख्य वजह मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर मानी जा रही है।कांग्रेस सूत्रों की माने तो प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में इस पूरे विवाद की जड़ में प्रदेश अध्यक्ष पद की दावेदारी को माना जा रहा है। दीपक बाबरिया के रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद आज मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ खुद दिल्ली में हैं।उनकी मुलाकात में प्रमुख रूप से नेताओं में आपसी विवाद, खींचतान और बयानबाजी को लेकर चर्चा होने की संभावना है। चर्चा तो यहां तक है कि सोनिया गांधी जमकर नाराज हैं और कलह को रोकने के लिए कोई सख्त कदम भी उठा सकती हैं। कांग्रेस सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार प्रमुख रूप से अनुशासनहीनता और आगामी संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा की बात सामने आ रही है। चर्चा यह भी है कि सोनिया गांधी कमलनाथ के लिए निगम मंडल की नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार के लिए भी हामी भर सकती हैं। प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर अलग-अलग गुटों के नेता अलग-अलग दावे कर रहे हैं,लेकिन पीसीसी से मिल रही सूचना के अनुसार सोनिया गांधी ने आगामी चुनावों तक खासकर मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव तक संगठन में नए अध्यक्ष की ताजपोशी को टाल दिया है। हालांकि सिंधिया खेमा मानकर चल रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जल्दी प्रदेश अध्यक्ष बन सकते हैं। लेकिन अन्य गुटों में यही चर्चा सुनने को मिल रही है कि नगरीय निकाय चुनाव तक कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभालेंगे। कुल मिलाकर इस मुलाकात को लेकर जो कांग्रेसजनों की निगाहें टिकी हैं। वह इस पर हैं कि पार्टी में हो रही अनुशासनहीनता को लेकर सोनिया गांधी क्या कदम उठाती हैं।


Conclusion:इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना का कहना है कि विगत कुछ दिनों से भोपाल में जिस तरह की घटनाएं हुई उस पर सोनिया गांधी ने सख्त रुख अख्तियार किया और कहा कि लोगों को अनुशासन में रहना चाहिए। निश्चित रूप से एक अच्छा संदेश गया है और जो लोग अनर्गल बयान देते रहते हैं, जिन से विवादों का जन्म होता है, उस पर अंकुश लगा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सबकी मीटिंग बुलाकर सब की समस्याओं का पटाक्षेप कर दिया है। निश्चित रूप से जब सोनिया गांधी ने इस घटनाक्रम पर संज्ञान लिया था, तो उसकी रिपोर्ट लेना भी जरूरी है। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज उनसे मिल रहे हैं। मिलकर सारे घटनाक्रम की जानकारी देंगे और आगे संगठन को किस तरह मजबूत किया जाए और भविष्य की संगठनात्मक गतिविधियों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इन सब पर चर्चा करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष के सवाल पर रवि सक्सेना का कहना है कि मुझे लगता है कि प्रदेश अध्यक्ष पर जो बात थी, वह अब हो चुकी है। अभी नगरीय निकाय के चुनाव तक कोई निर्णय आने की संभावना नहीं है। कमलनाथ ही प्रदेश अध्यक्ष पद के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.