भोपाल। कमलनाथ सरकार ने अब ऑनलाइन शराब बेचकर राजस्व बढ़ाने का फैसला लिया है, जिस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कमलनाथ सरकार की चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि 'पानी को संगीनों के सायों में दोगे और शराब घर-घर दोगे, वाह री कमलनाथ सरकार'.
सरकार ने 11 जनवरी, 1 फरवरी, 8 फरवरी और 22 फरवरी को 1000-1000 करोड़ का कर्ज लिया था और अब फिर कर्ज लेने की तैयारी में है. ऐसे में सरकार ने राजस्व बढ़ाने के लिए आय के नया स्त्रोत ढ़ूंढ़ा है. कमलनाथ सरकार अब शराब की ऑनलाइन बिक्री करेगी. सरकार का कहना है कि राजस्व बढ़ाने के लिए अगर ये भी करना पड़ेगा तो वो करेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार की चुटकी लेते हुए कहा कि कमलनाथ की कर्ज अगर विकास के लिए लिया जाए तो बुरी बात नहीं है. कांग्रेस बीजेपी पर कर्ज लेने का आरोप लगाती थी लेकिन आज कांग्रेस लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे पा रही है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ईवीएम के नतीजों से जीत जाती है तो ईवीएम ठीक होती है, लेकिन उनकी हार हो जाए तो कांग्रेस ईवीएम पर अपनी हार का ठिकरा फोड़ देते हैं.