भोपाल। डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग बेहद परेशान है. इसी मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस 20 फरवरी यानी कल बंद का आह्वान करेगी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने लिखा कि, 'डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से सब परेशान है. सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बजाय टैक्स वसूली में लगी है. कांग्रेस पार्टी ने 20 फरवरी को बंद का आह्वान किया है. मैं सबसे अपील करता हूं कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें.'
मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आए दिन बदलाव हो रहा है. राजधानी भोपाल की बात करें, तो पेट्रोल 94.20 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 84.42 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. इसी प्रकार इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
मध्यप्रदेश में क्या है पेट्रोल डीजल के दाम
भोपाल में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल 94.20 रुपए प्रति लीटर
डीजल 84.42 रुपए प्रति लीटर
इंदौर में पेट्रोल डीजल का दाम
पेट्रोल 98.02 रुपए प्रति लीटर
डीजल 88.65 रुपए प्रति लीटर
ग्वालियर में पेट्रोल डीजल का दाम
पेट्रोल 97.86 रुपये प्रति लीटर
डीजल 88.47 रुपये प्रति लीटर
जबलपुर में पेट्रोल डीजल के दाम
पेट्रोल 98.02 रुपए प्रति लीटर
डीजल 89.01 रुपए प्रति लीटर
छिंदवाड़ा में 'प्रीमियम पेट्रोल' शतक के पार
महानगरों के अलावा इन जिलों में प्रीमियम पेट्रोल ने लगाया शतक
छतरपुर, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले में भी लोगों की जेब ढीली होती जा रही है. यहां प्रीमियम और नार्मल पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि हुई है. छतरपुर में प्रीमियम पेट्रोल ने शतक लगा दिया है. वहीं छिंदवाड़ा जिले में प्रीमियम पेट्रोल 102 रुपए लीटर हो चुका है. इसके अलावा शहडोल में भी प्रीमियम पेट्रोल का दाम 100 के पार हो चुका है. नार्मल पट्रोल का रेट भी लोगों के लिए परेशान बनता जा रहा है.