भोपाल। महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज उर्फ मिर्ची बाबा ने आज एक विशेष पूजा रखी थी. इस पूजा में पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हुए थे. बाबा का कहना है कि उन्होंने यह विशेष पूजा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए ही रखी है जिसमें उनके शत्रु निवारण और स्वास्थ्य संबंधी कष्टों को दूर करने के लिए हवन किया गया. इस विशेष पूजा में उज्जैन के 51 पंडितों ने एक लाख पुष्पों से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया.सीएम शिवराज सिंह ने इसपर सवाल उठाते हुए पूछा है कि प्रदेश में जब वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है ऐसे में कमलनाथ और मिर्ची बाबा कौन से विशेष पूजा कर रहे हैं.
महर्षि दधीचि से की खुद की तुलना
बाबा ने खुद की तुलना महर्षि दधीचि से भी कर ली. मिर्ची बाबा ने कहा कि जिस तरह दधीचि ने अपनी हड्डियां दान की थीं, उसी तहर मेरी हड्डियों से भी अगर किसी असंतुष्ट आत्मा को शांति मिलती है तो वे आएं और मेरी हड्डियां ले जाएं. मिर्ची बाबा ने यह बयान हाल ही में उनके ऊपर हुए हमले को लेकर दिया था. गौरतलब है कि पिछले दिनों मिर्ची बाबा पर ग्वालियर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला किया गया था. आपको बतादें कि मिर्ची बाबा कांग्रेस के समर्थक माने जाते हैं, हालांकि कम्प्यूटर बाबा को कमलनाथ सरकार के दौरान पद दिए जाने से वे पार्टी से काफी नाराज भी हुए थे.
सीएम शिवराज ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ की मिर्ची बाबा विशेष हवन, पूजन पर सवाल उठाए हैं. सीएम का कहना है कि जब सभी लोग प्रदेश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान में अपना सहयोग दे रहे है तब ऐसे में कमलनाथ मिर्ची बाबा से ऐसी कौन सी विशेष पूजा और हवन करवा रहे हैं. जैन मंदिर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने लोगों को जैन मुनि का जियो और जीने दो का पाठ भी पढ़ाया. सीएम ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने की अपील भी की.