ETV Bharat / state

बीजेपी कर रही लाशों पर राजनीति, छिपाने से कोविड खत्म नहीं हो जाएगा: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी लाशों की राजनीति कर रही है

Shivraj Singh visit every district
हर जिले का दौरा करें शिवराज सिंह
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 5:49 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में न ऑक्सीजन है, न बेड है, न दवाईयां और न ही एंबुलेंस है. इधर मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में सबकुछ पर्याप्त है. कमलनाथ ने बीजेपी पर लाशों पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया लगातार कोविड की अगली लहर आने की बात कह रहा था लेकिन देश में चुनावी रैलियां हो रही थी.

छिपाने की राजनीति कर रही है बीजेपी

छिपाने की राजनीति कर रही है बीजेपी

पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अस्पताल नहीं है, जिसमें दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या बिस्तर पर्याप्त हों और सीएम कह रहे हों कि सब कुछ पर्याप्त है. पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कोविड 19 की दूसरी लहर को लेकर अलर्ट कर रहे थे. प्रदेश सरकार छिपाने की राजनीति कर रही है. प्रदेश सरकार को लग रहा है कि छिपाने से कोरोना चला जाएगा.

हर जिले का दौरा करें शिवराज सिंह

हर जिले का दौरा करें शिवराज सिंह

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा लाशों पर राजनीति कर रही है. उन्हें लगता है कि वे सच्चाई को छिपाकर कोविड को रोक देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. मैं सीएम को हेलीकॉप्टर लेने और प्रत्येक जिले का दौरा करने की सलाह देता हूं. मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना पूरा समर्थन दूंगा. मैंने मध्यप्रदेश का कोटा बढ़ाने के लिए इंजेक्शन कंपनियों से बात की है.

MP: ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी, बिजली पर एक रुपए/यूनिट छूट

ऑक्सीजन, दवाईयों के लिए मैं कोशिश कर रहा हूं

वहीं बीजेपी नेताओं के आरोपों पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं लगातार अपनी तरफ से कोशिशें कर रहा हूं. मैंने इंजेक्शन कंपनियों से बात की है कि वो मध्य प्रदेश में ज्यादा दवाईयां भेजें. ऑक्सीजन कंपनियों से रोज बात रहा हूं कि प्रदेश में लगतार ऑक्सीजन आता रहे. टैंकरों की व्यवस्था के लिए जो हो सका है मैंने किया है, लेकिन बीजेपी हर चीज में राजनीति कर रही है.

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के अस्पतालों में न ऑक्सीजन है, न बेड है, न दवाईयां और न ही एंबुलेंस है. इधर मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश में सबकुछ पर्याप्त है. कमलनाथ ने बीजेपी पर लाशों पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया लगातार कोविड की अगली लहर आने की बात कह रहा था लेकिन देश में चुनावी रैलियां हो रही थी.

छिपाने की राजनीति कर रही है बीजेपी

छिपाने की राजनीति कर रही है बीजेपी

पूर्व सीएम और एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अस्पताल नहीं है, जिसमें दवा, इंजेक्शन, ऑक्सीजन, एम्बुलेंस या बिस्तर पर्याप्त हों और सीएम कह रहे हों कि सब कुछ पर्याप्त है. पिछले तीन महीनों से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कोविड 19 की दूसरी लहर को लेकर अलर्ट कर रहे थे. प्रदेश सरकार छिपाने की राजनीति कर रही है. प्रदेश सरकार को लग रहा है कि छिपाने से कोरोना चला जाएगा.

हर जिले का दौरा करें शिवराज सिंह

हर जिले का दौरा करें शिवराज सिंह

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा लाशों पर राजनीति कर रही है. उन्हें लगता है कि वे सच्चाई को छिपाकर कोविड को रोक देंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा. मैं सीएम को हेलीकॉप्टर लेने और प्रत्येक जिले का दौरा करने की सलाह देता हूं. मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार अपना पूरा समर्थन दूंगा. मैंने मध्यप्रदेश का कोटा बढ़ाने के लिए इंजेक्शन कंपनियों से बात की है.

MP: ऑक्सीजन प्लांट लगाने पर 50 फीसदी सब्सिडी, बिजली पर एक रुपए/यूनिट छूट

ऑक्सीजन, दवाईयों के लिए मैं कोशिश कर रहा हूं

वहीं बीजेपी नेताओं के आरोपों पर जवाब देते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं लगातार अपनी तरफ से कोशिशें कर रहा हूं. मैंने इंजेक्शन कंपनियों से बात की है कि वो मध्य प्रदेश में ज्यादा दवाईयां भेजें. ऑक्सीजन कंपनियों से रोज बात रहा हूं कि प्रदेश में लगतार ऑक्सीजन आता रहे. टैंकरों की व्यवस्था के लिए जो हो सका है मैंने किया है, लेकिन बीजेपी हर चीज में राजनीति कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.