भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर उन लोगों की जानकारी मांगी है, जो किसी अन्य प्रदेश में फंसे हैं और अपने प्रदेश आना चाहते हैं या किसी दूसरे प्रदेश में जानना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि सरकार अपनी जिम्मेदारियों को लेकर संवेदनशील नहीं है, सिर्फ अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. सरकार द्वारा मजदूरों को लाने का किराया वसूला जाना सरकार की असंवेदनशीलता का परिचय है. इसलिए विभिन्न जिलों से आई सूची हमें उपलब्ध कराएं, ताकि कांग्रेस उन लोगों की मदद कर पाए.
प्रचार-प्रसार में लगी शिवराज सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए पूरे भारत को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के कारण देश में सभी तरह के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है. इस नीति के कारण जो व्यक्ति जहां था, वहीं रहेगा, ये नियत हो गया है. समय के साथ लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई. जिसके चलते गरीब, मजदूर, अस्वस्थ, छात्र और दूसरे कारणों से प्रवास पर गए व्यक्ति उसी स्थान पर फंस गए और अभाव में जीवन व्यतीत करने को विवश हो गए.
आर्थिक गतिविधियां बंद होने के कारण आजीविका पर पड़े प्रभाव के चलते इन पीड़ितों को दैनिक आवश्यकता की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है और सरकार अपनी लाज बचाने के लिए केवल काम करने के प्रचार-प्रसार में लगी है. कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते अन्य राज्यों में फंसे लोगों के परिजनों में अत्यधिक पीड़ा और भय व्याप्त है. यही स्थिति अन्य राज्यों से मध्यप्रदेश में आकर फंसे व्यक्तियों और उनके परिजनों की भी है. लेकिन सरकार ऐसे असहाय व्यक्तियों से परिवहन के नाम पर किराया वसूल रही है, जिससे की सरकार की संवेदनशीलता का स्पष्ट दिख रही है.
मजदूरों की जानकारी की मांग की
कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी एक संवेदनशील पार्टी है. पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस विषय पर निर्णय लिया है कि प्रत्येक भारतीय को उसके घर तक पहुंचने के लिए लगने वाले किराए की व्यवस्था कांग्रेस करेगी. इसी के तहत प्रदेशवासियों को और अन्य प्रदेशवासियों को उनके घर तक पहुंचाने का काम मध्यप्रदेश कांग्रेस करेगी और इसके लिए लगने वाले किराए की व्यवस्था करेगी.
कमलनाथ ने शिवराज से अनुरोध करते हुए लिखा कि मध्यप्रदेश का कोई भी व्यक्ति जो प्रदेश में आना चाहता है या अन्य प्रदेशों का मध्यप्रदेश में रुका व्यक्ति अपने घर जाना चाहता है. ऐसे व्यक्तियों की जानकारी उपलब्ध कराने का कष्ट करें, ताकि आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सके.आशा है कि आप ऐसे व्यक्तियों को राहत प्रदान करने के लिए जानकारी तत्काल उपलब्ध कराएंगे.