ETV Bharat / state

मंदिरों की पूजा-अर्चना और पुजारियों के जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद करे सरकार- कमलनाथ - Economic crisis in front of priests of Madhya Pradesh

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है. पत्र में कमलनाथ ने मठ मंदिरों की पूजा अर्चना की व्यवस्था के लिए आने वाले तीन महीने तक 5 हजार रुपए देने और पुजारियों को आगामी 3 महीने तक 7 हजार 500 रुपए देने की मांग की हैं.

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj Singh asking financial help for priest of madhya pradesh
कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र
author img

By

Published : May 13, 2020, 4:43 PM IST

भोपाल। कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण मंदिर और मठ भी बंद कर दिए गए हैं, मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से बंद है, ऐसी स्थिति में मंदिरों में पूजा अर्चना की व्यवस्था और पुजारियों के जीवन यापन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मंदिरों में यह व्यवस्था मंदिरों में आने वाले चढ़ावे और दान की राशि से होती थी, लेकिन पिछले 2 महीने से मंदिर बंद होने के कारण मंदिरों में चढ़ावा और दान आना बंद हो गया है, इन परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि मंदिरों की पूजा अर्चना की व्यवस्था के लिए आगामी 3 माह तक 5 हजार और पुजारियों के जीवन यापन के लिए आगामी 3 माह तक 7500 रूपये की आर्थिक मदद करने का कष्ट करें

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj Singh asking financial help for priest of madhya pradesh
कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश में हजारों मंदिर और मठ है. यह मंदिर और मठ सरकार द्वारा या किसी संस्था द्वारा या ट्रस्ट द्वारा या किसी समिति अथवा अन्य व्यवस्था द्वारा संचालित किए जाते हैं. इन मंदिरों में प्रतिदिन की पूजा-अर्चना आदि हेतु आवश्यक प्रबंध एवं पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था मंदिरों में आने वाले चढ़ावे एवं दान की राशि से होती है.

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj Singh asking financial help for priest of madhya pradesh
पुजारियों के सामने आर्थिक संकट

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में मंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं का आना प्रतिबंधित होने से चढ़ावा और दान राशि प्राप्त नहीं हो रही है और इस कारण से पुजारियों को मंदिर की पूजा अर्चना और स्वयं के परिवार के जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना संभव हो और पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रुप से चल सके, इस हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाना चाहिए.

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपने पत्र में अनुरोध किया है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश के प्रत्येक छोटे-बड़े मठ मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु 5 हजार रूपए प्रति माह और पुजारियों के जीवन यापन हेतु 7500 रूपए प्रति माह की न्यूनतम आर्थिक सहायता आगामी 3 माह के लिए स्वीकृत कर वितरित करने का निर्णय लेने का कष्ट करें.

भोपाल। कोरोना वायरस के कारण किए गए लॉकडाउन के कारण मंदिर और मठ भी बंद कर दिए गए हैं, मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं की आवाजाही पूरी तरह से बंद है, ऐसी स्थिति में मंदिरों में पूजा अर्चना की व्यवस्था और पुजारियों के जीवन यापन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मंदिरों में यह व्यवस्था मंदिरों में आने वाले चढ़ावे और दान की राशि से होती थी, लेकिन पिछले 2 महीने से मंदिर बंद होने के कारण मंदिरों में चढ़ावा और दान आना बंद हो गया है, इन परिस्थितियों को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि मंदिरों की पूजा अर्चना की व्यवस्था के लिए आगामी 3 माह तक 5 हजार और पुजारियों के जीवन यापन के लिए आगामी 3 माह तक 7500 रूपये की आर्थिक मदद करने का कष्ट करें

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj Singh asking financial help for priest of madhya pradesh
कमलनाथ ने लिखा सीएम शिवराज को पत्र

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को लिखे पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश में हजारों मंदिर और मठ है. यह मंदिर और मठ सरकार द्वारा या किसी संस्था द्वारा या ट्रस्ट द्वारा या किसी समिति अथवा अन्य व्यवस्था द्वारा संचालित किए जाते हैं. इन मंदिरों में प्रतिदिन की पूजा-अर्चना आदि हेतु आवश्यक प्रबंध एवं पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था मंदिरों में आने वाले चढ़ावे एवं दान की राशि से होती है.

Kamal Nath wrote a letter to CM Shivraj Singh asking financial help for priest of madhya pradesh
पुजारियों के सामने आर्थिक संकट

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में मंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं का आना प्रतिबंधित होने से चढ़ावा और दान राशि प्राप्त नहीं हो रही है और इस कारण से पुजारियों को मंदिर की पूजा अर्चना और स्वयं के परिवार के जीवन यापन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मंदिरों में भगवान की पूजा अर्चना संभव हो और पुजारियों के जीवन यापन की व्यवस्था सुव्यवस्थित रुप से चल सके, इस हेतु सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाना चाहिए.

कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से अपने पत्र में अनुरोध किया है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश के प्रत्येक छोटे-बड़े मठ मंदिरों में पूजा अर्चना हेतु 5 हजार रूपए प्रति माह और पुजारियों के जीवन यापन हेतु 7500 रूपए प्रति माह की न्यूनतम आर्थिक सहायता आगामी 3 माह के लिए स्वीकृत कर वितरित करने का निर्णय लेने का कष्ट करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.