भोपाल। सीएम कमलनाथ ने अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में फैसले का आदर और सम्मान करने की अपील भी की है. प्रदेशवासियों को उन्होंने सलाह दी है कि किसी भी तरह के उत्साह, जश्न या विरोध का हिस्सा ना बनें. साथ ही उन्होंने अफवाहों और बहकावे से बचने की भी सलाह दी है.
-
अयोध्या मामले पर फ़ैसला आ चुका है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एक बार फिर आपसे अपील करता हुँ कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले का हम सभी मिलजुलकर सम्मान व आदर करे।
किसी प्रकार के उत्साह ,जश्न व विरोध का हिस्सा ना बने।
अफ़वाहों से सावधान व सजग रहे।किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आवे।
1/4
">अयोध्या मामले पर फ़ैसला आ चुका है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 9, 2019
एक बार फिर आपसे अपील करता हुँ कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले का हम सभी मिलजुलकर सम्मान व आदर करे।
किसी प्रकार के उत्साह ,जश्न व विरोध का हिस्सा ना बने।
अफ़वाहों से सावधान व सजग रहे।किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आवे।
1/4अयोध्या मामले पर फ़ैसला आ चुका है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 9, 2019
एक बार फिर आपसे अपील करता हुँ कि सर्वोच्च न्यायालय के इस फ़ैसले का हम सभी मिलजुलकर सम्मान व आदर करे।
किसी प्रकार के उत्साह ,जश्न व विरोध का हिस्सा ना बने।
अफ़वाहों से सावधान व सजग रहे।किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आवे।
1/4
इससे पहले सीएम कमलनाथ ने अपील करते हुए कहा था कि अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट जो भी फैसला देगा, उसका सभी सम्मान करें. साथ ही लोगों से उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की थी.
-
माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ। सभी को इस फैसले को पूरी गंभीरता और धैर्य से स्वीकार करना चाहिये।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सब की जिम्मेदारी है कि इस फैसले के बाद आपसी सौहाद्र, भाईचारे और अमन चैन की नींव पर मजबूती से खड़े हमारे देश मे शांति और सद्भाव कायम रहे ।
">माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ। सभी को इस फैसले को पूरी गंभीरता और धैर्य से स्वीकार करना चाहिये।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 9, 2019
हम सब की जिम्मेदारी है कि इस फैसले के बाद आपसी सौहाद्र, भाईचारे और अमन चैन की नींव पर मजबूती से खड़े हमारे देश मे शांति और सद्भाव कायम रहे ।माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूँ। सभी को इस फैसले को पूरी गंभीरता और धैर्य से स्वीकार करना चाहिये।
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 9, 2019
हम सब की जिम्मेदारी है कि इस फैसले के बाद आपसी सौहाद्र, भाईचारे और अमन चैन की नींव पर मजबूती से खड़े हमारे देश मे शांति और सद्भाव कायम रहे ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी को इस फैसले को पूरी गंभीरता और धैर्य से स्वीकार करना चाहिए.