भोपाल। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल आने वाले हैं, जहां वो जनजातीय सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम के दौरे पर प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित जनजातीय सम्मेलन एक इवेंट मैनेजमेंट शो है , प्रशासनिक शो है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सब जगह इवेंट शो करते हैं.
छिंदवाड़ा मॉडल से मजबूत होगी कांग्रेस! उपचुनाव में मिली हार के बाद बदलाव की तैयारी
जनजातीय सम्मेलन एक इवेंट शो- कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय सम्मेलन एक इवेंट मैनेजमेंट शो है. एक प्रशासनिक शो है. कमलनाथ ने तंज कसते हुए कहा कि इस सम्मेलन में आदिवासियों के नाम पर अन्य लोगों को इकट्ठा किया जायेगा. कमलनाथ ने कहा कि पीएम मोदी सब जगह इवेंट शो करते हैं. भाजपा को इस तरह के इवेंट शो की आदत है. केदारनाथ में भी हमने एक इवेंट मैनेजमेंट शो देखा है.
आदिवासी समझते हैं बीजेपी की कलाकारी
पूर्व सीएम ने ये भी कहा कि आज के आदिवासी बहुत समझदार हैं. वह समझते हैं कि बीजेपी क्या कलाकारी की राजनीति करती है और हकीकत क्या है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को टारगेट दिया जा रहा है. पंचायत सचिव से लेकर तहसीलदार व अन्य सभी अधिकारियों को अलग-अलग टारगेट दिये गये हैं, सबका कोटा फ़िक्स किया गया है.
सचिन बिरला के मसले पर लीगल टीम कर रही काम
वहीं कांग्रेस विधायक सचिन बिरला द्वारा अब तक कांग्रेस से इस्तीफा न दिए जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि इस मसले पर हमारी लीगल टीम वर्क कर रही है, तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर अगला कदम उठाया जाएगा.