भोपाल। मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना योद्धा बड़ी संख्या में फील्ड में जुटकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन शिवराज सरकार संशोधन कर कोरोना वॉरियर्स को निराश करने का काम कर रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के लिये बनी कोविड-19 कल्याण योद्धा कल्याण योजना में बदलाव करने से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. कमलनाथ ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संशोधन को तत्काल निरस्त किया जाए.
-
अवसर है उनको प्रोत्साहित करने का लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के लिये बनी कोविड योद्धा कल्याण योजना में संशोधन की जानकारी सामने आयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब इसमें पूर्व से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा सिर्फ़ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
">अवसर है उनको प्रोत्साहित करने का लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के लिये बनी कोविड योद्धा कल्याण योजना में संशोधन की जानकारी सामने आयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2020
अब इसमें पूर्व से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा सिर्फ़ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।अवसर है उनको प्रोत्साहित करने का लेकिन मध्यप्रदेश में कोरोना वारियर्स के लिये बनी कोविड योद्धा कल्याण योजना में संशोधन की जानकारी सामने आयी है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2020
अब इसमें पूर्व से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा सिर्फ़ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
पूर्व सीएम ने टवीट कर कहा कि इस कोरोना महामारी में डॉक्टर्स, नर्स, विशेषज्ञ, आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मी, पेरामेडिकल स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे हैं, लेकिन अब इसमें पूर्व से शामिल सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा.
-
कोरोना संक्रमण के आँकड़ो भयावह होते जा रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन संशोधनो को तत्काल निरस्त किया जावे और पूर्व की भाँति ही सारे कोरोना वारियर्स को इस योजना का लाभ मिलता रहे।
">कोरोना संक्रमण के आँकड़ो भयावह होते जा रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2020
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन संशोधनो को तत्काल निरस्त किया जावे और पूर्व की भाँति ही सारे कोरोना वारियर्स को इस योजना का लाभ मिलता रहे।कोरोना संक्रमण के आँकड़ो भयावह होते जा रहे है।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 23, 2020
मै सरकार से माँग करता हूँ कि इन संशोधनो को तत्काल निरस्त किया जावे और पूर्व की भाँति ही सारे कोरोना वारियर्स को इस योजना का लाभ मिलता रहे।
एक तरफ देश के अन्य राज्य कोरोना योद्धाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने को लेकर काम कर रहे हैं. उनके लिये कई प्रावधान कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों भयावह होते जा रहे हैं.