ETV Bharat / state

लोन योजना बंद करने पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा, 'शिवराज किसान विरोधी के साथ युवा और रोजगार विरोधी भी' - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने स्वरोजगार और कृषक उद्घमी योजना के तहत बेरजोगारों को मिलने वाले लोन पर रोक लगा दी है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि शिवराज सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ युवा और रोजगार विरोधी भी है.

Shivraj-Kamal Nath
शिवराज-कमलनाथ
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 6:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन सुविधा को बंद कर दिया गया है. जिसपर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को युवा और रोजगार विरोधी बताया हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ युवा और रोजगार विरोधी भी है. अपने 15 वर्ष के शासनकाल में भी युवाओं को रोजगार देने को लेकर कुछ नहीं किया और वर्तमान सरकार में भी रोजगार वाली योजनाओं को बंद कर रही.

Targeting by tweeting
ट्वीट कर साधा निशाना
कमलनाथ का कहना है कि मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को ऋण मिलने के साथ- साथ अनुदान व सब्सिडी भी मिलती थी. बड़ी शर्मनाक बात है कि जो प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, उनके भी आवेदन रोकने का निर्णय लिया गया है . कमलनाथ ने बोला हमलाकमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में सर्वाधिक युवा मप्र में रोजगार के अभाव में आत्महत्या करते हैं और अब तीन स्वरोजगार योजनाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी में पहले ही कई लोगों का रोजगार छिन चुका है, आर्थिक स्थिति भयावह हो चुकी है, ऐसे में इन योजनाओं के बंद होने से बेरोजगारी और बढ़ेगी,युवा हताश होगा. सरकार ऐसे जनविरोधी फैसले पर पुनर्विचार करें और इन योजनाओं को तत्काल वापस चालू करें’शिवराज सरकार का आदेशमध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने स्वरोजगार और कृषक उद्घमी योजना के तहत बेरजोगारों को मिलने वाले लोन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सभी बैंकों को निर्देश दिए गए है कि योजना के तहत लोन देने के कार्य को बंद किया जाए, जो लोन स्वीकृत हो चुके हैं उसे भी नहीं देने के निर्दश दिए गए हैं. सीएम युवा उद्घमी और युवा स्व-रोजगार योजना पोर्टल पर भी इसको लेकर जानकारी दी जा रही है. पोर्टल पर लिखा है कि अगले आदेश तक आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली लोन सुविधा को बंद कर दिया गया है. जिसपर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को युवा और रोजगार विरोधी बताया हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट कर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि शिवराज सरकार किसान विरोधी होने के साथ-साथ युवा और रोजगार विरोधी भी है. अपने 15 वर्ष के शासनकाल में भी युवाओं को रोजगार देने को लेकर कुछ नहीं किया और वर्तमान सरकार में भी रोजगार वाली योजनाओं को बंद कर रही.

Targeting by tweeting
ट्वीट कर साधा निशाना
कमलनाथ का कहना है कि मुख्यमंत्री कृषि उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत बड़ी संख्या में युवाओं को ऋण मिलने के साथ- साथ अनुदान व सब्सिडी भी मिलती थी. बड़ी शर्मनाक बात है कि जो प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, उनके भी आवेदन रोकने का निर्णय लिया गया है . कमलनाथ ने बोला हमलाकमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि देश में सर्वाधिक युवा मप्र में रोजगार के अभाव में आत्महत्या करते हैं और अब तीन स्वरोजगार योजनाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी में पहले ही कई लोगों का रोजगार छिन चुका है, आर्थिक स्थिति भयावह हो चुकी है, ऐसे में इन योजनाओं के बंद होने से बेरोजगारी और बढ़ेगी,युवा हताश होगा. सरकार ऐसे जनविरोधी फैसले पर पुनर्विचार करें और इन योजनाओं को तत्काल वापस चालू करें’शिवराज सरकार का आदेशमध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने स्वरोजगार और कृषक उद्घमी योजना के तहत बेरजोगारों को मिलने वाले लोन पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही सभी बैंकों को निर्देश दिए गए है कि योजना के तहत लोन देने के कार्य को बंद किया जाए, जो लोन स्वीकृत हो चुके हैं उसे भी नहीं देने के निर्दश दिए गए हैं. सीएम युवा उद्घमी और युवा स्व-रोजगार योजना पोर्टल पर भी इसको लेकर जानकारी दी जा रही है. पोर्टल पर लिखा है कि अगले आदेश तक आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.